script‘भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान चला रहे कुछ दल’, BJP के आवासीय परिसर का उद्घाटन कर विपक्ष पर बरसे PM मोदी | PM Modi Inaugurates Newly Constructed BJP Central Office Extension attack on Opposition | Patrika News
राष्ट्रीय

‘भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान चला रहे कुछ दल’, BJP के आवासीय परिसर का उद्घाटन कर विपक्ष पर बरसे PM मोदी

PM Modi Inaugurate BJP Residential Complex: पीएम मोदी ने आज शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के सामने बीजेपी के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी की जर्नी के साथ-साथ विपक्ष पर भी हमला किया।

Mar 28, 2023 / 09:00 pm

Prabhanshu Ranjan

pm_modi_speech_1.jpg

PM Modi Inaugurates Newly Constructed BJP Central Office Extension attack on Opposition

pm modi Inaugurate BJP Residential Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के सामने बीजेपी के आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। यह परिसर भाजपा के पदाधिकारियों के निवास के लिए बनाया गया है। इस परिसर के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भाजपा की खूबियों के साथ-साथ विपक्ष पर भी हमला बोला। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय के विस्तार की देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 2018 में मैं कार्यालय का लोकार्पण करने आया था, तो मैंने कहा था कि इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है।

मजदूरों से की बात, नड्डा संग पीएम मोदी ने की पूजा-
इस मौके पर पीएम मोदी ने आवासीय परिसर के निर्माण में श्रमदान करने वाले मजदूरों, कारीगरों से भी मुलाकात की। बीजेपी मुख्यालय विस्तार के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूजा-अर्चना भी की। बता दें कि यह आवासीय परिसर बीजेपी मुख्यालय के सामने पार्टी पदाधिकारियों के लिए बनाया गया है।

यह भवन का विस्तान नहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं के सपनों का विस्तार-
इस मौके पर पीएम मोदी ने इस कार्यालय का विस्तार एक केवल भवन का विस्तार नहीं है, बल्कि ये प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार है। आज से कुछ दिन बाद हमारी पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मनाएगी। मैं पार्टी के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं के चरणों में प्रणाम करता हूं। मैं पार्टी के सभी संस्थापक सदस्यों का भी सिर झुकाकर नमन करता हूं। ये यात्रा अनथक और अनवरत यात्रा है. ये यात्रा परिश्रम और संकल्प की यात्रा है।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw


बीजेपी एकमात्र पैन इंडिया पार्टीः पीएम मोदी-

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी देश के लिए सपने देखने वाले छोटी सी पार्टी थी। आज बीजेपी केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है। पार्टी दक्षिण भारत में लगातार मजबूत हो रही है, आज नॉर्थ ईस्ट में 4 सीएम हैं। आज कई राज्यों में हमें 50% से ज्यादा वोट मिलते हैं. आज उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक, बीजेपी एकमात्र पैन इंडिया पार्टी है।

विपक्ष पर बोला हमला, कहा- कोर्ट के फैसले पर उठा रहे सवाल-
आवासीय परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया जा रहा है। भ्रष्टाचारियों की जड़े हिल गई हैं। सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो गए हैं। हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया। कुछ दलों ने भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है। संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है। न्यायप्रणाली पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं की ताकत से सत्ता के शिखर पर पहुंची बीजेपीः मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 1984 के दंगों के बाद हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत मिला। 84 में हम खत्म हो गए थे, लेकिन हम हताश नहीं हुए, निराश नहीं हुए। हमने जनता के बीच जाकर जमीन पर काम किया और संगठन को मजबूत किया। 2 लोकसभा सीटों का सफर 2019 में 303 तक चला गया। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को मौका देती है। बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की ताकत से सत्ता के शिखर पर पहुंची है।

यह भी पढ़ें – ‘Mann Ki Baat’ में बोले पीएम मोदी- घर-घर पहुंच रही डिजिटल इंडिया की शक्ति

Hindi News / National News / ‘भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान चला रहे कुछ दल’, BJP के आवासीय परिसर का उद्घाटन कर विपक्ष पर बरसे PM मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो