
पीएम मोदी ने शीर्ष भारतीय गेमर्स के साथ की बातचीत
pm modi Meet Gamers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार, 13 अप्रैल को भारत के टॉप गेमर्स के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी के खुशमिजाज अंदाज और चीजों की जानकारी से प्रभावित होकर गेमर्स ने उन्हें Namo OP के नाम दिया। बता दें कि यहां OP का मतलब है, 'ओवरपावर्ड' यानी एक ऐसा शख्स है, जो बहुत ताकतवर है। पीएम मोदी ने गेमर्स से न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि उनके साथ गेम्स भी खेला। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले पीएम कई सारे क्रिएटर्स से भी मिले थे।
‘कूलेस्ट पीएम और देश का सबसे बड़ा इंफ्लूएंसर’ - गेमर्स
पीएम मोदी ने कुछ राउंड गेम्स खेलने के बाद हंसते हुए कहा कि हे भगवान! मुझे इसकी आदत न लग जाए। मुलाकात के दौरान जब ठग अग्रवाल नाम के एक गेमर ने जब पीएम को अपने बारे में बताते हुए कहा कि मैंने बचपन में पढ़ाई शुरू कर दी थी। इस पर पीएम ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया कि हर कोई बहुत कम उम्र में ही पढ़ाई करता है। पीएम मोदी के ह्यूमर से प्रभावित होकर गेमर्स ने उन्हें 'कूलेस्ट पीएम' और 'देश का सबसे बड़ा इंफ्लूएंसर' बताया।
गेमर्स से मुलाकात के दौरान NOOB शब्द का हुआ जिक्र
पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान गेमर्स ने उन्हें कई सारे नए गेमिंग वर्ड भी सिखाए। इसमें एक शब्द था Noob, जिसका मतलब नौसिखिए से है। पीएम मोदी ये शब्द सुनने के बाद अपनी हंसी को नहीं रोक पाए। उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर मैं चुनाव के समय इस शब्द का इस्तेमाल करूं, तो लोग सोचने लगेंगे कि मैं किसकी ओर इशारा कर रहा हूं। अगर मैं बोल दूंगा तो आप लोग भी जान जाएंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं।
Updated on:
13 Apr 2024 02:52 pm
Published on:
13 Apr 2024 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
