Video: ‘लालू यादव से डरते हैं PM मोदी, हमें बांधना चाहते हैं…’, समन पर बोलीं राबड़ी देवी
IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को समन जारी किया है। इसी को लेकर जब मीडिया ने राबड़ी देवी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "उन्हें(PM मोदी) बिहार में लालू जी से डर है, इसलिए वे हमें बांधाना चाहते हैं। हम न बंधने वाले हैं न भागने वाले हैं। 30 साल से हमें परेशान किया जा रहा है, हम झेल ही रहे हैं आगे भी झेलेंगे।"