
पीएम मोदी ने रखी 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव
भारतीय रेलवे के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। 490 रेलवे स्टेशन राज्यों के और 18 केंद्र शासित प्रदेशों के हैं।इस दौरान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इस परियोजना की लागत 24 हजार 470 करोड़ रुपए है। इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा।
साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड और स्वीडन में जितना रेल ट्रैक
पीएम मोदी ने ट्वीट कर आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताया। पीएम मोदी ने कहा कि 25 हजार करोड़ रुपये के पुनर्विकास कार्यक्रम से रेलवे के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता की भावनाओं का आदर करते हुए सभी कामों को पूरा किया है। साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड और स्वीडन में जितना रेल ट्रैक है, उतना भारत ने पिछले 9 साल में बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही! कैमूर में बालासोर जैसा रेल हादसा टला, गलत ट्रैक पर 2 किमी दौड़ी जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस
Published on:
06 Aug 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
