
PM Narendra Modi
Param Rudra Supercomputer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को स्वदेशी तीन परम रुद्र सुपरकंप्यूटर और मौसम व जलवायु अनुसंधान के लिए एक उच्च स्तरीय कंप्यूटिंग सिस्टम लॉन्च किया। स्वेदशी तकनीक से निर्मित परम रुद्र सुपरकंप्यूटर भारत के राष्ट्रीय सुपरकंयूटिंग मिशन (NSM) के तहत तैयार किए गए हैं। इनकी लागत 130 करोड़ रुपए आई है।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन तीनों सुपरकंप्यूटरों को राष्ट्र को समर्पित किया। स्वदेशी रूप से विकसित किए इन सुपरकंप्यूटरों को रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए पुणे, दिल्ली और कोलकाता में तैनात किया गया है। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी का उन्नयन गरीबों को सशक्त बनाने के लिए होना चाहिए। आज का भारत संभावनाओं के अनंत आकाश में नए अवसरों का निर्माण कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि प्रौद्योगिकी में अनुसंधान से आम आदमी को फायदा हो। उन्होंने कहा कि यह नई प्रौद्योगिकी आने वाले समय में हमारी दुनिया को पूरी तरह से बदल देने वाली है। इससे IT क्षेत्र, विनिर्माण, उद्योग, MSME और स्टार्टअप क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आएंगे और नए अवसर बनेंगे। इस दौरान उन्होंने देश की तरक्की का जिक्र करते हुए मिशन गगनयान और 2035 तक स्थापित किए जाने वाले अंतरिक्ष स्टेशन का भी जिक्र किया।
Published on:
27 Sept 2024 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
