
मोदी सरनेम केस में 2 साल की सजा होने और लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली में स्थित अपना सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। कांग्रेस नेता ने जब अपना घर छोड़ा तो उस वक्त सत्ता में मौजूद मंत्रियों ने इस बात का जश्न मनाया था। लेकिन समय का पहिया ऐसा घूमा कि जिन मंत्रियों ने राहुल के बंगला खाली करने पर जश्न मनाया था, आज उन्हें ही बंगला खाली करने के लिए नोटिस मिला है।
वह घर भारत के लोगों का है, न कि राहुल गांधी का-स्मृति ईरानी
संजीव बालियान को भी मिला नोटिस
बीजेपी नेता संजीव बालियान को चुनाव हारने के बाद बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। आज बंगला खाली करने की आखिरी तारीख है। बालियान को बीजेपी ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से टिकट दिया था। लेकिन वो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र सोलंकी से 24 हजार मतों के अंतर से हार गए थे। बालियान एनडीए के साझे उम्मीदवार थे। जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल से अलायंस के बाद ये सीट बीजेपी के खाते में गई थी। वहीं, नियमों के मुताबिक, चुनाव में हारे हुए सांसदों को सरकारी बंगला खाली करने के साथ ही मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ता है। इसके बाद यही बंगला चुनाव जीतकर आए हुए सांसदों को आवंटित किया जाता है।
मोदी 2.0 में मंत्री रहे इन नेताओं को भी मिला नोटिस
इस लोकसभा चुनाव में मोदी मंत्रिमंडल के 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। इसमें से अब तक आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, महेंद्रनाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, संजीव बालियान, राजीव चंद्रशेखर, कैलाश चौधरी, अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, निशित प्रामाणिक, सुभाष सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, रावसाहेब दानवे, कौशल किशोर, भानुप्रताप वर्मा, कपिल पाटिल, भगवंत खुबा, भारती पवार को बंगला खाली करने का नोटिस मिल चुका है। गत 5 जून को ही राष्ट्रपति ने पुरानी लोकसभा भंग कर दी थी। इसके बाद नई लोकसभा का गठन हुआ।
Updated on:
11 Jul 2024 07:23 pm
Published on:
11 Jul 2024 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
