6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने नागपुर को दी एम्स और वंदे भारत की सौगात, मेट्रो में की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सुबह नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। इसके साथ ही नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को भी हरी झंडी दिखाई।

2 min read
Google source verification
pm modi nagpur metro vande bharat train

pm modi nagpur metro vande bharat train

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सुबह नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। इसके अलावा नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को भी हरी झंडी दिखाई। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की यात्रा की। मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग यानी देश के सबसे बड़े मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया। नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में मेट्रो से यात्रा के लिए फ्रीडम पार्क स्टेशन से टिकट खुद ही खरीदा और मेट्रो में सफर के दौरान लोगों से बातचीत की। नागपुर मेट्रो में प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ-साथ स्टार्ट अप क्षेत्र के लोगों और जीवन के अन्य क्षेत्रों के नागरिकों के साथ बातचीत भी की।


पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन किया, जो 520 किलोमीटर की दूरी तय करता है। समृद्धि महामार्ग नागपुर और शिरडी को जोड़ता है। बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग को लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उनका स्वागत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी किया। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर लगभग 4000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है।