नई दिल्लीPublished: Dec 11, 2022 11:25:05 am
Shaitan Prajapat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सुबह नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। इसके साथ ही नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को भी हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सुबह नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। इसके अलावा नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को भी हरी झंडी दिखाई। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की यात्रा की। मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग यानी देश के सबसे बड़े मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया। नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।