
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo - IANS)
PM Modi in JK: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कटरा में पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि आज से ठीक एक महीने पहले पाकिस्तान में कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह इंसानियत पर हमला था। हमारा पड़ोसी मानवता का विरोधी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का नौजवान अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने देखा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने कैसे आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखाई है। आज दुनिया भारत के डिफेंस इकोसिस्टम की चर्चा कर रही है। इसके पीछे सिर्फ एक वजह है। हमारी सेना का मेक इन इंडिया पर भरोसा। हर भारतीय को वही दोहराना है जो सेना ने किया है। इस साल के बजट में हमने मिशन मैन्यूफैक्चरिंग की घोषणा की है। मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं से इस मिशन से जुड़ने का आग्रह करना चाहता हूं। आपके विचार और कौशल भारत की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलग-अलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं। यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं में जो कौशल है वो मुकुट मणि की तरह चमकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि चिनाब ब्रिज हो या फिर अंजी ब्रिज हो ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा। जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी।
कटरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा अंजी ब्रिज भी इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना है। ये भारत का पहला केबल-सपोर्टेड रेलवे ब्रिज है। ये दोनों ब्रिज सिर्फ ईट, सीमेंट, स्टील और लोहे के ढांचे नहीं है बल्कि ये पीर पंजाल की दुर्गम पहाड़ियों पर खड़ी भारत की शक्ति का जीवंत प्रतीक है।
Updated on:
06 Jun 2025 05:15 pm
Published on:
06 Jun 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
