11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से आएगी शर्मनाक हार की याद

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला।

2 min read
Google source verification

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo - IANS)

PM Modi in JK: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कटरा में पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि आज से ठीक एक महीने पहले पाकिस्तान में कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह इंसानियत पर हमला था। हमारा पड़ोसी मानवता का विरोधी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का नौजवान अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना लिया ​है।

आज दुनिया भारत के डिफेंस इकोसिस्टम की कर रही चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने देखा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने कैसे आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखाई है। आज दुनिया भारत के डिफेंस इकोसिस्टम की चर्चा कर रही है। इसके पीछे सिर्फ एक वजह है। हमारी सेना का मेक इन इंडिया पर भरोसा। हर भारतीय को वही दोहराना है जो सेना ने किया है। इस साल के बजट में हमने मिशन मैन्यूफैक्चरिंग की घोषणा की है। मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं से इस मिशन से जुड़ने का आग्रह करना चाहता हूं। आपके विचार और कौशल भारत की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

मां भारती का मुकुट है जम्मू कश्मीर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलग-अलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं। यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं में जो कौशल है वो मुकुट मणि की तरह चमकता है।

चिनाब बिज बनेंगे समृद्धि का जरिया

पीएम मोदी ने कहा कि चिनाब ब्रिज हो या फिर अंजी ब्रिज हो ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा। जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात, PM मोदी ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल का उद्घाटन

इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना अंजी ब्रिज

कटरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा अंजी ब्रिज भी इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना है। ये भारत का पहला केबल-सपोर्टेड रेलवे ब्रिज है। ये दोनों ब्रिज सिर्फ ईट, सीमेंट, स्टील और लोहे के ढांचे नहीं है बल्कि ये पीर पंजाल की दुर्गम पहाड़ियों पर खड़ी भारत की शक्ति का जीवंत प्रतीक है।