25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु से PM मोदी ने की बात, 41 साल बाद दोहराया इतिहास

Axiom-4 Mission: शुभांशु शुक्ला से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमें मिशन गगनयान को आगे बढ़ाना है। हमें अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाना है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 28, 2025

Play video

PM मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की बातचीत (Photo-ANI)

Axiom-4 Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 41 साल बाद इतिहास दोहरा दिया है। दरअसल, 41 साल पहले 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से बात की थी। शुभांशु शुक्ला, Axiom-4 मिशन के हिस्से के रूप में ISS पहुंचे, जो भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष में गया था।

आपके नाम में शुभ है-PM मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से कहा आज आप हमारी मातृभूमि से दूर हैं, लेकिन आप भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं। आपके नाम में भी शुभ है और आपकी यात्रा नये युग का शुभारंभ भी है।

देश की यात्रा है-शुभांशु शुक्ला

शुभांशु शुक्ला ने जवाब में कहा कि यह "केवल मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि हमारे देश की भी यात्रा है"। उन्होंने आगे कहा कि वे इन नए अनुभवों को स्पंज की तरह आत्मसात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में भारत "नक्शे से भी भव्य और बड़ा" दिखता है और वहां से 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का अनुभव अद्भुत है।

पीएम ने हलवा के बारे में पूछा

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने ग्रुप कैप्टन शुक्ला से यह भी पूछा कि क्या वह अपने साथ गाजर का हलवा लेकर गए थे, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि आईएसएस पर अन्य देशों के अंतरिक्ष यात्री भी उनके साथ भारतीय व्यंजनों का आनंद लिया।

‘हमें गगनयान को आगे बढ़ाना है’

शुभांशु शुक्ला से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमें मिशन गगनयान को आगे बढ़ाना है। हमें अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाना है। और हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर उतरे। आपके अनुभव भविष्य के सभी मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मुझे विश्वास है कि आप अपने अनुभव के हर हिस्से को लगन से रिकॉर्ड कर रहे हैं।

भारत के अंतरिक्ष में स्टेशन होंगे

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा भारत तीव्र गति से प्रगति कर रहा है। भारत के अंतरिक्ष में स्टेशन होंगे। शांति बनाए रखने में माइंडफुलनेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, क्योंकि प्रशिक्षण और लॉन्च के दौरान कई तनावपूर्ण स्थितियां होती हैं। माइंडफुलनेस और ध्यान अच्छे निर्णय लेने में बहुत मदद करते हैं।

‘पृथ्वी हमारा एक घर है’

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा जब हमने पहली बार भारत को देखा, तो हमने पाया कि भारत बहुत भव्य, बहुत बड़ा, नक्शे पर जो हम देखते हैं, उससे कहीं अधिक बड़ा दिखता है। जब हम पृथ्वी को बाहर से देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि कोई सीमा मौजूद नहीं है, कोई राज्य मौजूद नहीं है और कोई देश मौजूद नहीं है। हम सभी मानवता का हिस्सा हैं और पृथ्वी हमारा एक घर है।