18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी आज ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी आज ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद इस अवसर पर उनका संबोधन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
pm_modi

pm_modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को रेलवे की कई सौगात देंगे। शाम 4:30 बजे ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह लोगों को संबोधित भी करेंगे। अतिरिरक्त ट्रैक बनाए जाने से लोगों बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले लोगों के सफर के दौरान काफी समय लगता था। नए ट्रेनों से समय के साथ लोगों किराए में भी राहत मिलेगी।

36 नई उपनगरीय ट्रेन चलाई जा सकेंगी
ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें बिछाने में करीब 620 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसमें 1.4 किमी लंबा रेल फ्लाईओवर, 3 प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल हैं। ये लाइनें मुंबई में उपनगरीय ट्रेन के यातायात के साथ लंबी दूरी की ट्रेन के यातायात के हस्तक्षेप को काफी हद तक दूर कर देंगी। इन लाइनों से शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें - पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत, अपनी विफलताओं के लिए नेहरू को दोष ना दें


पहले दो ट्रेक धीमी और दो ट्रेक फास्ट थे
कल्याण मध्य रेलवे का मुख्य जंक्शन है जहां उत्तरी और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात मिलता है और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर चला जाता है। कल्याण और सीएसटीएम के बीच चार पटरियों में से दो ट्रैक धीमी लोकल ट्रेनों के लिए और दो ट्रैक फास्ट लोकल, मेल एक्सप्रेस और मालगाड़ियों के लिए इस्तेमाल किए गए थे। उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को अलग करने के लिए दो अतिरिक्त पटरियों की योजना बनाई गई थी।