5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, सीएम उद्धव ठाकरे के साथ साझा करेंगे मंच; जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। मोदी मुंबई में जलभूषण भवन, क्रांतिकारियों की गैलरी और पुणे में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी करेंगे मिट्टी बचाओ आंदोलन कार्यक्रम में शिरकत, मिट्टी के स्वास्थ्य को लेकर करेंगे बात

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी करेंगे मिट्टी बचाओ आंदोलन कार्यक्रम में शिरकत, मिट्टी के स्वास्थ्य को लेकर करेंगे बात

मुंबई: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक दिवसीय दौरे के मद्देनजर पुणे शहर के पास देहू में 17वीं सदी के संत तुकाराम महाराज को समर्पित एक मंदिर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही मुंबई में क्रांतिकारियों की गैलरी का अनावरण करने वाले हैं। पीएम 200 वर्षों से लगातार प्रकाशित होने वाले अखबार 'मुंबई समाचार' के 'द्विशताब्दी महोत्सव' में भी शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि मोदी दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर देहू में सबसे पहले तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ द्वारा जारी बयान के अनुसार मोदी आज राजभवन में जलभूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करने वाले हैं। जलभूषण साल 1885 से महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास है। इस भवन के पूराने होने के चलते इसे ध्वस्त किया गया और नया भवन बनाया गया है। जबकि इस नए भवन की आधारशिला अगस्त 2019 में राष्ट्रपति ने रखी थी। दरअसल महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल विद्यासागर राव के कार्यकाल में राजभवन में भूमिगत तहखाना मिला था। जिसके बाद यह क्रांतिकारी गैलरी स्थापित की गई है।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: शिवसेना एमएलए लता सोनवणे को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खतरे में पड़ी विधायकी; जानें क्या है मामला

वहीं केंद्र और राज्य सरकार में जारी तनाव के बीच आज लंबे समय बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम उद्धव ठाकरे एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले अप्रैल महीने में पीएम मोदी लता मंगेशकर फाउंडेशन के पुरस्कार कार्यक्रम के लिए मुंबई आए थे। इस दौरान आमंत्रण पत्रिका में उद्धव ठाकरे का नाम न होने के कारण वे इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए थे। जबकि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद अंतिम क्रिया में मोदी-उद्धव की सार्वजनिक मुलाकात हुई थी।