14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर की खासियत, जिसका PM मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन

Sai Hira Global Convention Center : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का वर्चुअली उद्घाटन किया है। यह सेंटर आध्यात्मिक सम्मेलनों और अकादमिक कार्यक्रमों का केंद्र होगा।

2 min read
Google source verification
pm_modi_virtually_inaugurated_sai_heera_global_convention_center_know_what_is_speciality.jpg

Sai Hira Global Convention Center : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर का वर्चुअली उद्घाटन किया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुए इस उद्घाटन समारोह में दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने इस कन्वेंशन सेंटर की तस्वीरें देखी हैं। यह आध्यात्मिक सम्मेलनों और अकादमिक कार्यक्रमों का केंद्र होगा। दुनिया भर से विशेषज्ञ यहां आएंगे और मुझे उम्मीद है कि यह केंद्र देश के युवाओं की मदद करेगा।

क्या है साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर

बता दें कि आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी में श्री साईं सेंट्रल ट्रस्ट द्वारा प्रशांति निलयम में साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर का निर्माण किया गया है। इस बिल्डिंग को करीब 56.500 वर्गफुट में तैयार किया गया है। इसके साथ ही बिल्डिंग को सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर में कुल दो सभागार बनाए गए हैं, जिनकी क्षमता करीब 1.1 हजार लोगों के बैठने की रखी गई है।


आध्यात्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र

साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र बनेगा। जहां कई तरह के आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, सत्य साईं बाबा के नाम से फेमस रहे आध्यात्मिक गुरु ने देशभर में तीन मंदिरों का निर्माण किया है। उनके बचपन का नाम सत्यनारायण राजू था। उनका जन्म 23 नवम्बर 1926 को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी गांव में हुआ था।

सत्य साईं बाबा को माना जाता है अवतारी

जाहिर है कि सत्य साईं बाबा को जग प्रसिद्ध शिरडी के साईं बाबा का अवतार भी माना जाता है। उनके भक्तों में कई प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं। फिल्मी सितारों से लेकर स्पोर्ट्स से जुड़े कई खिलाड़ी उनके भक्त रहे। राजनैतिक जगह की कई बड़ी हस्तियां भी उनके भक्त रहे।

114 देशों में सत्य साई केंद्र

सत्य र्साइं बाबा अपने माता-पिता की 8वीं संतान थे। 8 साल की उम्र में बाबा ने भजन लिखने शुरू कर दिए थे। 24 अप्रैल 2011 को उन्होंने महासमाधि ले ली थी। उन्होंने भारत में तीन मंदिर स्थापित किए हैं। इनमें मुंबई में धर्मक्षेत्र, हैदराबाद में शिवम और चेन्नई में सुंदरम शामिल जैसे मंदिर शामिल हैं। दुनियाभर के 114 देशों में सत्य साई केंद्र बने हुए हैं।

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप

उधर, पीएम मोदी ने साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि 'आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको सिस्टम है। दुनिया में आज जितने भी रियल टाइम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो रहे हैं उसमें 40% सिर्फ भारत में हो रहा है। समाज के हर वर्ग की भागीदारी से आज परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी और 5G जैसे क्षेत्रों में हम बड़े-बड़े देशों का मुकाबला कर रहे हैं। दुनिया में आज जितने भी real-time ऑनलाइन transactions हो रहे हैं, उसमें 40% अकेले भारत में हो रहे हैं।'

यह भी पढ़े - दिल्लीवासियों को आज गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बारिश पर दिया अपडेट

यह भी पढ़े - इस राज्य में अपराधियों की खैर नहीं, अब हवा से नकेल कसेगी ड्रोन पुलिस