28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरुपति बालाजी के दरबार में PM मोदी, भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का दौरा किया और 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

less than 1 minute read
Google source verification
pm_modi_visits_tirupati_balaji_temple009.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का दौरा किया। पीएम मोदी ने आज सुबह वेंकटेश्वर मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रधानमंत्री पारंपरिक पूजा परिधान में नजर आए। उन्होंने मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। पीएम मोदी ने लिखा तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना की। पीएम मोदी काफी देर तक मंदिर में रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे।


140 करोड़ भारतीयों के लिए की प्रार्थना

श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

पूजा करते हुए का वीडियो वायरल

पीएम मोदी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री पारंपरिक पूजा परिधान में नजर आ रहे है। उनके ललाट पर एक बड़ा तिलक लगा हुआ है। इस दौरान वे धोती पहने हुए है। पीएम मोदी नीचे जमीन पर हाथ जोड़कर बैठे हुए है। उनके सामने कुछ पंडित खड़े होकर मंत्रों का जाप कर रहे है।

कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी

मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी दोपहर 12:45 बजे महबूबाबाद में एक सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेंगे। महबूबाबाद में बैठक के बाद तेलंगाना के करीमनगर में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को हैदराबाद में रोड शो करेंगे। इस प्रकार से दिन पीएम मोदी कई कार्यक्रमों शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग की आंत में मिली जिंदा मक्खी! शरीर में कैसे घुसी, डॉक्टर भी हैरान


यह भी पढ़ें- गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार: 20 लोगों की मौत, फसलों को नुकसान

Story Loader