8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी Deoghar Varanasi Vande Bharat की देंगे सौगात, जानिए स्टॉपेज, टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

Vande Bharat Train: Jharkhand से पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 सितंबर को 6 वंदे भारत ट्रेन की देशवासियों को सौगात देने वाले हैं। इन 6 वंदे भारत ट्रेनों में से एक Deoghar Varanasi Vande Bharat भी शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

रांची

image

Ashib Khan

Sep 14, 2024

Deoghar Varanasi Vande Bharat: झारखंड (Jharkhand) से पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 सितंबर को 6 वंदे भारत ट्रेन की देशवासियों को सौगात देने वाले हैं। इन 6 वंदे भारत ट्रेनों में से एक देवघर वाराणसी वंदे भारत ट्रेन (Deoghar Varanasi Vande Bharat) भी शामिल हैं। अधिकारियों ने इस ट्रेन के परिचालन के लिए समीक्षा की थी। यह ट्रेन 16 सितंबर से नियमित तौर पर चलेगी। आज हम आपको इस ट्रेन के रूट, ठहराव और शेड्यूल के बारे में जानकारी देंगे। जिससे आपको इस ट्रेन में सफर करने में आसानी होगी।

ये है टाइम टेबल

बता दें कि देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मंगलवार को इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगी। गाड़ी संख्या 22500 वाराणासी से सुबह 6.20 बजे खुलकर 7.00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 8.15 बजे सासाराम, 9.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किऊल, 13.15 बजे जसीडीह और 13.40 बजे देवघर पहुंचेगी। 

वापसी में ये है टाइम

वापसी में गाड़ी संख्या 22499 देवघर वाराणासी वंदे भारत ट्रेन देवघर से 15.15 बजे खुलकर 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किऊल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया, 20.18 बजे सासाराम, 21.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन और 22.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें-Haryana Election: कुरुक्षेत्र की रैली में PM Modi ने कांग्रेस पर किया प्रहार, आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात