22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी मांड्या से बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का करेंगे 12 मार्च को उद्घाटन, सिर्फ 75 मिनट का रह जाएगा सफर

Bangalore-Mysore Expressway 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांड्या से बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के बीच की दूरी करीब 118 किमी है।

2 min read
Google source verification
pm_modi.jpg

पीएम मोदी मांड्या से बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का करेंगे 12 मार्च को उद्घाटन, सिर्फ 75 मिनट का रह जाएगा सफर

Bangalore-Mysore Expressway देश को एक नया एक्सप्रेसवे मिलने वाला है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांड्या से बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के बीच की दूरी करीब 118 किमी है। अभी तो बेंगलुरु से मैसूर जाने में करीब तीन घंटे का वक्त लगता है। पर इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद बेंगलुरु से मैसूर के बीच का सफर सिर्फ 75 मिनट का रह जाएगा। बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को बनाने की लागत 8480 करोड़ रुपए आई है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। उम्मीद है कि, अप्रैल-मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान हो जाए। इस साल छठी बार पीएम मोदी कर्नाटक आ रहे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है। इधर कर्नाटक में बेंगलुरू-मैसूरु एक्सप्रेस-वे पर क्रेडिट वॉर तेज हो गया है, भाजपा ने जेडी (एस) पर हमला तेज कर दिया है और आरोप लगाया है कि परियोजना के लिए क्रेडिट का दावा करने का प्रयास किया जा रहा है।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी रविवार को मांड्या का दौरा करेंगे। पीएम मोदी मांड्या में दोपहर 12 बजे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी धारवाड़ जाएंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे IIT Dharwad का दौरा करेंगे। शाम चार बजे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। हुबली-धारवाड़ के बीच दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कर्नाटक में इन दिनों भाजपा की चार विजय संकल्प यात्राएं चल रही हैं। इनका समापन 25 मार्च को एक बड़ी जनसभा के रूप में होगा। पीएम मोदी इस जन सभा को संबोधित करने के लिए एक बार फिर कर्नाटक की यात्रा करेंगे।

दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी करेंगे समर्पित

पीएम मोदी IIT धारवाड़ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।पीएम मोदी श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस रिकॉर्ड को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है। करीब 1507 मीटर लंबे इस प्लेटफॉर्म को करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

यह भी पढ़े - कर्नाटक चुनाव की सरगर्मी तेज, CEC बोले - 80+ वोटरों को मिलेगी खास सुविधा, तारीखों के ऐलान पर दी यह जानकारी