23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा, 3800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कर्नाटक दौरे पर हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को दोपहर में तटीय शहर मंगलुरु का दौरा करेंगे जहां वह करीब 3,800 करोड़ रुपये की मशीनीकरण व औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। वह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।    

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और कर्नाटक दौरे पर हैं। पीएम मोदी इस दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। आज कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में आईएनएस विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत का उद्घाटन करेंगे। वहीं पीएम मोदी शुक्रवार दोपहर में तटीय शहर मंगलुरु का दौरा करेंगे जहां वह करीब 3,800 करोड़ रुपये की मशीनीकरण व औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।


प्रधानमंत्री मोदी आज पेट्टा से एसएन जंक्शन तक कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के विस्तार का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि इसको तैयार करने में 700 करोड रुपए की लागत आई है। कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना देश की सबसे टिकाऊ मेट्रो परियोजनाओं में से एक होगी। सबसे खास बात इसकी करीब 55 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतों को सौर ऊर्जा से पूरी होगी।

यह भी पढ़ें- PM मोदी आज नौसेना को सौंपेंगे पहला स्वदेशी INS विक्रांत, जानिए इसकी खूबियां


पीएम मोदी आज मंगलुरु शहर का दौरा करेंगे, जहां वह करीब 3,800 करोड़ रुपये की मशीनीकरण व औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। पड़ोसी राज्य केरल में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मोदी बंदरगाह शहर मंगलुरु पहुंचेंगे और कुछ घंटे तक यहां रुकेंगे।


कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोदी का दौरा पार्टी में एक नई ऊर्जा डाल सकता है। पार्टी ने राज्य की कुल 224 विधानसभा सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।