31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi 72th Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, अमित शाह, राहुल गांधी सहित दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

PM Narendra Modi 72th Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72 साल के हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi 72th Birthday

PM Narendra Modi 72th Birthday

PM Narendra Modi 72th Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का आज 72वां जन्मदिन है। पीएम मोदी आजाद भारत में जन्म लेने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री मोदी का जन्म गुजरात के वड़नगर में 17 सितंबर,1950 को हुआ था। बीजेपी इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस मौके पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। देश-विदेश से शुभकामना संदेश आ रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह, नीतिश कुमार, राहुल गांधी सहित देशभर के आम नागरिकों ने भी अपने अंदाम में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे।


गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए कहा कि देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मजबूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।

यह भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष : क्या है पीएम नरेंद्र मोदी की इतनी लोकप्रियता का राज


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक लाइन का ट्वीट करके कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।