13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Security Breach: SC में आज PM Modi की सुरक्षा मामले पर सुनवाई, पंजाब सरकार ने भी भेजी जांच रिपोर्ट

PM Security Breach: पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर वकील की आवाज नामक एक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जनहित याचिका दायर की थी जिसपर आज 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jan 07, 2022

pm_modi_punjab.png

PM Security Breach

पंजाब के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Punjab Visit) की सुरक्षा में सेंध लगने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM Security Breach) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसपर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया था। आज 10:30 बजे कोर्ट सुनवाई का काम शुरू करेगा। वहीं, पंजाब के मुख्य सचिव ने गुरुवार रात केंद्र सरकार को इस मामले पर पूरी जांच रिपोर्ट भेजी है।

जनहित याचिका पर आज सुनवाई

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है। यहाँ तक कि विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने भी इसे गंभीर बताया है। इस मामले पर वकील की आवाज नामक एक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिसपर आज 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पूर्व पंजाब के मुख्य सचिव की रिपोर्ट काफी अहम हो जाती है। पंजाब के मुख्य सचिव ने रिपोर्ट में पूरे तथ्यों पर प्रकाश डाला है। इस मामले पर कई स्तरों पर जांच होगी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी जांच के लिए एक उच्च कमेटी का घटना किया है तो पंजाब सरकार ने भी हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर केंद्रीय खुफिया ब्यूरो भी आंतरिक जांच करवा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने रोका पीएम का रास्ता

बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने वाले थे परंतु कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इस कारण प्रधानमंत्री फ्लाइओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे। इसके बाद वो दिल्ली लौट आए जिस वजह से उनका पंजाब कार्यक्रम रद्द हो गया। इस मामले को भाजपा ने कॉंग्रेस की साजिश करार दी है। वहीं कॉंग्रेस ने भी इस भाजपा की हताशा करार दिया परंतु प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार पूरी तरह से घिर चुकी है।