राष्ट्रीय

मुश्किलों में Kunal Kamra, पुलिस ने भेजा दूसरा समन, अब निर्मला सीतारमण पर किया कटाक्ष

Kunal Kamra Row: पुलिस ने कुणाल कामरा को दूसरा समन भेजते हुए पूछताछ के लिए जल्द हाजिर होने को कहा है। वहीं इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी ने कुणाल कामरा की टिप्पणी को राजनीतिक साजिश बताया है। 

2 min read
Mar 27, 2025
कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर किया कटाक्ष

Kunal Kamra Row: मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को दूसरा समन भेजा है। यह समन उनके हालिया स्टैंड-अप वीडियो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर भेजा है। दरअसल, जब पुलिस ने दूसरी बार उन्हें समन भेजा उसी दिन कुणाल कामरा ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया है।

वित्त मंत्री पर किया कटाक्ष

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई। इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई। मेट्रो है इनके मन में खोद कर लें अंगड़ाई। ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई। कहते हैं इसको तानाशाही।

कुणाल कामरा ने वीडियो में कही ये बात

कुणाल कामरा ने आगे गाते हुए कहा, देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई। लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई। सैलरी चुराने ये है आई। मिडिल क्लास दबाने ये है आई। पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई। कहते हैं इसको निर्मला ताई।

पुलिस ने जल्द हाजिर होने को कहा

बता दें कि पुलिस ने कुणाल कामरा को दूसरा समन भेजते हुए पूछताछ के लिए जल्द हाजिर होने को कहा है। वहीं इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी ने कुणाल कामरा की टिप्पणी को राजनीतिक साजिश बताया है।

बीजेपी नेता ने की टिप्पणी

बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने इस मामल में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा तो सिर्फ एक मोहरा है। कामरा के पीछे जो लोग है वह मातोश्री में बैठे हैं। वह किसी न किसी के पीछे छुपकर टिप्पणी करते हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि उनमें दम नहीं है कि वो सामने आ कर कुछ बोल पाएं।

एकनाथ शिंदे ने दी प्रतिक्रिया

वहीं कुणाल कामरा के बयान पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं भी व्यंग्य को समझता हूं। मगर किसी के खिलाफ बोलते वक्त एक शिष्टाचार होना चाहिए। वरना क्रिया ही प्रतिक्रिया की वजह बनती है।

Published on:
27 Mar 2025 09:36 am
Also Read
View All

अगली खबर