
Kunal Kamra Controversy
Kunal Kamra Controversy: 36 साल के स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर अपने जोक्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने मुंबई में हुए लाइव शो के दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया। कामरा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है साथ ही शिवसैनिक भी भड़क गए हैं और उन्होंने गुस्से में स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ भी कर डाली है। वहीं मुंबई में भी उन पर एफआईआर दर्ज हो गई है। साथ ही कामरा की गिरफ्तारी की भी मांग की गई है। शिवसैनिकों का कहना है कि कुणाल कामरा सीएम शिंदे से माफी मांगे। ऐसे में कुणाल ने माफी मांगने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने इसके पीछे एक वजह बताई है।
कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए बताया कि वह माफी नहीं मांगेंगे उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने भारतीय संविधान के आर्टिकल 19 का हवाला दिया है। उनका कहना है कि किसी भी व्यक्ति को आजादी, शांतिपूर्वक सभा करने का अधिकार है। देश के किसी भी हिस्से में बसने का भी अधिकार है। इसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने के लिए आजाद है। इस अनुच्छेद के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकता है। साथ ही व्यक्ति को मीडिया के जरिए अपने विचार रखने का भी अधिकार है।
कुणाल कामरा ने हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ करने पर भी शिवसैनिकों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ये कहीं नहीं लिखा है कि मैं किसी का मजाक नहीं बना सकता। आर्टिकल 19 के तहत ये कहीं नहीं लिखा है कि किसी का मजाक बनाना एक जुर्म है। वहीं, बीते दिन पुलिस ने कामरा को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। अब खबर ये भी है कि महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बनाने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा को जान से मारने की धमकी मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक, कामरा को कम से कम 500 धमकी भरे कॉल आए हैं। जिसमें लोगों ने उन्हें जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है।
Published on:
26 Mar 2025 12:24 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
