18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशांत किशोर की CM नीतीश को सलाह, तेजस्वी यादव को आज ही बना दें सीएम, 2025 का इंतजार क्यों?

मंगलवार को महागठबंधन के विधायक दल बैठक में नीतीश कुमार के ऐलान कि, तेजस्वी की अगुवाई में लड़ा जाएगा अगला चुनाव पर तंज कसते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांंत किशोर ने कहाकि, फिर देरी किस बात की है। 2025 का इंतजार करने की क्या जरुरत है, नीतीश कुमार को अभी ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए।

2 min read
Google source verification
prashant_kishor.jpg

प्रशांत किशोर की CM नीतीश को सलाह, तेजस्वी यादव को आज ही बना दें सीएम, 2025 का इंतजार क्यों?

चुनावी रणनीतिकार प्रशांंत किशोर ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को कहाकि, मेरा सुझाव है कि 2025 का इंतजार करने की क्या जरुरत है, आज जो गठबंधन है उसमें RJD सबसे बड़ा दल है। नीतीश कुमार को अभी ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। ताकि 3 साल उनके (तेजस्वी यादव) पास काम करने का अवसर रहे और जनता भी देख पाएगी कि तेजस्वी यादव ने 3 वर्ष में कितना बढ़िया काम किया है। प्रशांत किशोर कई पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रहे। जदयू का हिस्‍सा रह चुके प्रशांंत किशोर इन दिनों जन सुराज पदयात्रा से बिहार की जनता के दिलों में अपने लिए जगह तलाश रहे हैं। जन सुराज पदयात्रा 77वें दिन शिवहर पहुंची। प्रशांंत किशोर, बिहार सरकार और उसके सीएम नीतीश कुमार पर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं।

नीतीश कुमार का बिहार सीएम बने रहने पर भी संकट

बिहार सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए प्रशांंत किशोर ने कहाकि, जिस दिन से नीतीश कुमार महागठबंधन में आए हैं, मैं इसे राज्य विशिष्ट घटना मानता हूं। नीतीश कुमार की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनका प्रधानमंत्री बनना तो छोड़ दीजिए, उनका बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है।

विलय की अटकलों को किया खारिज

बिहार सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने गुरुवार (15 दिसंबर) को JDU विधायक दल की बैठक में अपनी पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ विलय की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं 2015 में विलय को लेकर गंभीर था लेकिन अब यह संभव नहीं है।

नीतीश का ऐलान, तेजस्वी की अगुवाई में लड़ा जाएगा चुनाव

सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को महागठबंधन के विधायक दल बैठक में कहा था कि, 2025 का विधानसभा चुनाव डिप्टी CM तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनना नहीं, बल्कि भाजपा को सत्ता से हटाना है।

यह भी पढ़े - चिराग पासवान का बिहार सीएम पर हमला कहा, जहरीली शराब से हुई मौतों के नीतीश कुमार हैं जिम्मेदार

यह भी पढ़े - जो शराब पियेगा वो मरेगा, बिहार CM नीतीश कुमार ने ऐसा क्यों कहा जानें