scriptदिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी तक तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजिल, जानिए क्या कहा | President PM Modi and Rahul Gandhi and many leaders condoles the death of actor Dilip Kumar | Patrika News
राष्ट्रीय

दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी तक तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजिल, जानिए क्या कहा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के 98 की उम्र में निधन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर राहुल गांधी तक तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Jul 07, 2021 / 11:42 am

धीरज शर्मा

616.jpg
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) अब नहीं रहे। 98 वर्ष की आयु में 7 जुलाई सुबह 7.30 बजे उन्होंने दुनिया का अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद ना सिर्फ सिने-प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है। बल्कि देश के तमाम बड़े राजनेताओं ने भी शोक-संवेदनाएं व्यक्त कीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( Ramnath Kovind ), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने-अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सदी के इस महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि दिलीप कुमार 2000 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे।
यह भी पढ़ेँः Dilip Kumar Passes Away: बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का हुआ निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे

https://twitter.com/narendramodi/status/1412608634673004546?ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम मोदी ने सायरा को फोन कर बंधाई ढांढस
प्रधानमंत्री मोदी ने दिलीप कुमार के निधन पर ट्वीटर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिलीप जी के निधन पर मैं शोक प्रकट करता हूं। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए बड़ी क्षति है। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों तक दर्शक मंत्रमुग्ध थे। उन्हें एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’ पीएम मोदी ने दिल्ली कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानों को फोन कर ढांढस भी बंधाई।
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1412617552866406403?ref_src=twsrc%5Etfw
राष्ट्रपति बोले- देश के दिल में हमेशा रहेंगे दिलीप
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,’दिलीप साहब ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। वह देश के दिल में हमेशा रहेंगे।’
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1412600919615852546?ref_src=twsrc%5Etfw
राहुलः याद रखेगी आने वाली पीढ़ी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी ने दिलीप कुमार के प्रति संवेदनाएं जाहिर कीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।’
https://twitter.com/AmitShah/status/1412621001179815941?ref_src=twsrc%5Etfw
अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘श्री दिलीप कुमार जी सिल्वर स्क्रीन के एक सच्चे लीजेंड थे, उनमें भारतीय सिनेमा ने एक महान अभिनेता को खो दिया है। उन्होंने अपने अविश्वसनीय अभिनय और प्रतिष्ठित भूमिकाओं से सिनेमा प्रेमियों की पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। दिलीप जी के परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’
https://twitter.com/rajnathsingh/status/1412604494483914755?ref_src=twsrc%5Etfw
राजनाथ सिंहः अपूरणीय क्षति
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘मैं दिलीप जी से व्यक्तिगत रूप से तब मिला था, जब मैं उन्हें पद्म विभूषण प्रदान करने के लिए मुंबई गया था। उस महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था। उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
https://twitter.com/CMOMaharashtra/status/1412627580469989385?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ेँः दिलीप कुमार का असली नाम: मोहम्मद यूसुफ खान को कैसे मिला दिलीप कुमार स्क्रीन नेम

उद्धव ठाकरेः हमेशा रहेंगे याद
भारतीय फिल्म उद्योग को समृद्ध करते हुए, सिल्वर स्क्रीन पर एक चमकता सितारा उभरा। अजर अमर भूमिका निभाने वाले दिलीप कुमार फिल्म प्रेमियों और प्रशंसकों के दिलों में हमेशा रहेंगे। दिग्गज अभिनेता पद्म विभूषण दिलीप कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि।
https://twitter.com/NitishKumar/status/1412627776029421568?ref_src=twsrc%5Etfw
नीतीश कुमारः अपूरणीय क्षति

हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे। उनके निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

Hindi News/ National News / दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी तक तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजिल, जानिए क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो