Video: पीएम मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां देश को समर्पित की, कहा- जीवन को सरल बनाने का अभिन्न अंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित कीं। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन सेवाओं से कागजी कार्रवाई और अन्य बाधाओं से मुक्त मिलेगी। इनमें सुविधाओं के साथ-साथ मजबूत डिजिटल बैंकिंग सुरक्षा भी होगी। आम लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए चल रहे अभियान में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां एक और महत्वपूर्ण हैं। यह एक विशेष बैंकिंग सुविधा है जो न्यूनतम डिजिटल बुनियादी ढांचे के माध्यम से अधिकतम सेवाएं प्रदान करेगी।