20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलीला में सीता को ‘स्मोकिंग’ करते हुए दिखाया! यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सहित 6 छात्र गिरफ्तार

एक प्रोफेसर और पांच छात्रों को 'रामलीला' पर आधारित एक नाटक का मंचन करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसमें कथित तौर पर आपत्तिजनक संवाद और दृश्य बताए गए थ।

2 min read
Google source verification
pune55.jpg

महाराष्ट्र में पुणे विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर और पांच छात्रों को 'रामलीला' पर आधारित एक नाटक का मंचन करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रामलील में कथित तौर पर आपत्तिजनक संवाद और दृश्य थे। इस घटना के बारे में पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी है। आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों और पुणे विश्वविद्यालय के ललित कला केंद्र के छात्रों के बीच शुक्रवार शाम नाटक के मंचन को लेकर हाथापाई हो गई थी।

माता सीता से जुड़े आपत्तिजनक दृश्य दिखाए

लिस निरीक्षक अंकुश चिंतामन ने बताया कि पुलिस ने ललित कला केंद्र के विभाग प्रमुख डॉ. प्रवीण भोले और छात्र भावेश पाटिल, जय पेडनेकर, प्रथमेश सावंत, ऋषिकेश दलवी और यश चिखले को गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर के अनुसार, नाटक में सीता का किरदार निभाने वाले एक पुरुष कलाकार को सिगरेट पीते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था।

एबीवीपी की शिकायत के बाद मामला दर्ज

इंस्पेक्टर अंकुश चिंतामन ने कहा कि एबीवीपी पदाधिकारी हर्षवर्द्धन हरपुडे की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) (जानबूझकर और किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दुर्भावनापूर्ण इरादा) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Floor Test: हेमंत सोरेन को कोर्ट से बड़ी राहत, फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की दी अनुमति

यह भी पढ़ें- पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने दिया इस्तीफा, बताया ये कारण


यह भी पढ़ें- पति को पैसे को लेकर ताने मारना तलाक का आधार, जानिए हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा