2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भगवंत मान नीति आयोग की बैठक में नहीं होंगे शामिल, कहा -सिर्फ फोटो खिंचवाने…

Bhagwant Mann on NITI Aayog meeting : 27 मई को होने वाली नीति आयोग की बैठक से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दूरी बनाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है की दिल्ली में AAP Gov और LG के बीच चल रहे तनातनी के कारण इस तरह का फैसला लिया गया है।

2 min read
Google source verification
mannn.jpg

Bhagwant Mann on NITI Aayog meeting : केंद्र सरकार और विपक्ष के कई दलों के बीच इस समय कई मुद्दों को लेकर सियासत काफी गरमाई हुई है। एक तरफ कांग्रेस सहित 21 पार्टियां ने नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नहीं शामिल होने का निर्णय लिया तो दूसरी तरफ अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने हैं। इसी बीच 27 मई को नीति आयोग की बैठक होने वाली थी। जिसमें पहले ही कई सीएम ने शामिल नहीं होने का निर्णय ले लिया था। अब खबर आ रही है कि पंजाब के सीएम भगवान समान भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनका कहना है कि सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से वहां जाना पंजाब के लिए ठीक नहीं होगा। लेकिन यह बात सब जानते हैं कि दिल्ली और पंजाब में एक ही पार्टी की सरकार है और केजरीवाल उसके मुखिया हैं। अभी केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच काफी गहमागहमी है। ऐसे में हो ना हो केजरीवाल के कहने पर ही भगवंत मान ने ऐसा फैसला लिया हो।


सिर्फ फोटो खिंचवाने जाना ठीक नहीं होगा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों मे इस बैठक में जाने से मना कर दिया है। सीएम मान ने नीति आयोग को एक चिट्ठी लिखकर भेजी है। जिसमें कहा गया है कि नीति आयोग की पिछली बैठक में जो बातें हुई थी उसमें से किसी पर कोई काम नहीं किया गया, जो निर्णय लिया गया था सब बस कागज पर पड़ा हुआ है। केवल एक फोटो खिंचवाने के लिए वो इस बैठक में नहीं आ सकते।

नीति आयोग को लिखी गई चिट्ठी में सीएम मान ने कहा है कि नीति आयोग की बैठक में पंजाब के फाइनेंस को लेकर बहुत से मुद्दे रखे गए थे। पहले उनको हल करें, तो वो बैठक में हिस्सा ले सकते है। इस चिट्ठी में सीएम मान की नाराजगी साफ दिख रही है। उन्होंने लिखा केंद्र सरकार पंजाब के हितों का ध्यान नहीं रख रही है, किसानों के जुड़े मुद्दों पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में उनका इस बैठक में आना ठीक नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: संसद भवन उद्घाटन पर कौन दल किसके साथ, समर्थक-विरोधियों की सदन में कितनी ताकत
27 मई को होनी है बैठक

बता दें कि 27 मई को नीति आयोग की बैठक होने वाली है। नीति आयोग की इस आठवीं बैठक की अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बैठक में देश को साल 2047 तक, यानी देश की आजादी के सौ साल पूरे होने तक, एक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से बुनियादी ढांचा विकास, स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला सशक्तीकरण समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

नीति आयोग की बैठक देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शामिल होते है। लेकिन इस बार कई विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है।

जिसमें हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और अशोक गहलोत समेत अन्य मुख्यमंत्री शामिल है। अब पंजाब के सीएम भगवंत मान भी इसमें शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के 9 साल पूरे, कांग्रेस ने कहा 'नाकामी के 9 वर्ष', चुन-चुन कर गिनाईं खामियां