
Punjab News Major Accident In Hoshiarpur School Bus Full Of Children Was Hit By Truck One Death
पंजाब के होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के दसूहा इलाके के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। एक निजी स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के दौरान स्कूल बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। इस घटना में 12 बच्चों के घायल होने की खबर सामने आई है, जबकि एक बच्चे की मौत की भी खबर है। बस सुपरवाइजर और घायल बच्चों को जालंधर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ। जब टांडा से एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी।
जालंधर-पठानकोट हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप दसूहा के पास शुक्रवार को हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी बीच जब बस रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो जालंधर की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
इस बीच बस में सवार कई बच्चे घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में करीब 12-14 बच्चे, एक ड्राइवर और एक कंडक्टर सवार थे।
यह भी पढ़ें - पंजाब: पटियाला में तेज बारिश के बाद घर की छत गिरी, 4 की मौत
फिलहाल इस घटना के बाद स्कूली बच्चों के अभिभावकों में दहशत का माहौल है। वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है।
जुलाई में दूसरा बड़ा हादसा
होशियारपुर में इसी महीने में ये दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले 4 जुलाई को जालंधर-पठानकोट हाईवे पर ग्रेट पंजाब रिसोर्ट के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया था। हादसे का शिकार परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन करके वापस आ रहा था।
यह भी पढ़ें - पंजाब के लुधियाना में दर्दनाक हादसा, दो बच्चों समेत एक ही परिवार के 7 जिंदा जले
Published on:
29 Jul 2022 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
