1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के इरादे हुए नाकाम, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर AK47, हैंड ग्रेनेड, गोला बारूद बरामद

India Pakistan Border AK47 Found: पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो AK-47 राइफल्स, हैंड ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jul 09, 2025

Gwalior Weapons news

Gwalior Weapons news- demo pic

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इस ऑपरेशन में दो AK-47 राइफल्स, हैंड ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गई, जो खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा भारत में आतंकी हमले के लिए भेजी गई थी।

ड्रोन के जरिए भेजे हथियार

यह बरामदगी गुरदासपुर के पुराने शाला थाना क्षेत्र के जंगलों में एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन के दौरान हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप भेजी गई थी, जिसे खालिस्तानी संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकियों तक पहुंचाने की योजना थी। AGTF ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस खेप को बरामद कर लिया और आतंकी साजिश को विफल कर दिया।

AK-47 राइफल्स के समेत अन्य हरियार

पुलिस ने बताया कि बरामद हथियारों में दो AK-47 राइफल्स, 16 जिंदा कारतूस, ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक शामिल हैं। इस मामले में विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह पहला मामला नहीं है जब भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी की कोशिश की गई हो। हाल ही में फिरोजपुर में भी 3 जुलाई को एक AK-47 राइफल और 37 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे, जिन्हें ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजा गया था।

आतंकी मंसूबों को किया नाकाम

पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सतर्कता ने एक बार फिर पाकिस्तान समर्थित आतंकी मंसूबों को नाकाम किया है। जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि इस साजिश के पीछे और कौन-कौन शामिल हो सकता है।