6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश

Punjab Police: पंजाब की अमृतसर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Gangster Lawrence Bishnoi: पंजाब पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब अमृतसर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि ये युवक किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते इन्हें पकड़ लिया गया।

इस प्रकार हुई आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम (उत्तराखंड निवासी), जशनदीप, नवदीप और उज्ज्वल के रूप में हुई है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इन युवकों की गिरफ्तारी से एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। उन्होंने बताया कि शिवम इस गैंग का मुख्य संचालक है और पहले भी मध्य प्रदेश के इंदौर में गिरफ्तार किया जा चुका है, जहां उसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध बताया गया था।

यह भी पढ़ें- Terror Attack: पहलगाम में आतंकियों का बड़ा हमला, एक की मौत 12 घायल, पहले नाम पूछा फिर मारी गोली

पंजाब सहित कई राज्यों मे दर्जनों केस दर्ज

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चारों आरोपियों पर पंजाब समेत अन्य राज्यों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 6 मामले हत्या के प्रयास से जुड़े हैं। आरोपियों पर हत्या की योजना बनाने, अवैध हथियार रखने और रंगदारी जैसे संगीन आरोप हैं। पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये युवक एक अपराधी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे, हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं की है। जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए युवकों ने जो हथियार मिले है वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे।