
Punjab Police
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पिछले कुछ समय से लगातार देश में चर्चा में बना हुआ है। अमृतपाल खालिस्तान (Khalistan) समर्थक है और उसकी वजह से पंजाब में ही नहीं, देश के बाहर भी कुछ जगहों पर स्थिति गंभीर है। हालांकि राज्य में स्थिति काबू में है, फिर भी पंजाब पुलिस कोई लापरवाही नहीं बरत रही। अमृतपाल की गिरफ्तारी का आदेश पहले ही दिया जा चुका है पर अभी भी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की तरफ से अमृतपाल की तलाश जारी है। कुछ दिन पहले ही अमृतपाल पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून - National Security Act) लगाया गया है। अमृतपाल को भागने में मदद करने वाले लोगों से भी पूछताछ जारी है। कुछ समय पहले अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। अमृतपाल मामले में अब पंजाब में सख्ती और बढ़ गई है।
पंजाब पुलिस की छुट्टियाँ हुई 14 अप्रैल तक रद्द
अमृतपाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस ने एक बड़ा फैसला लिया है। पंजाब पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियाँ 14 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस विषय में पंजाब पुलिस की तरफ से आज, शुक्रवार, 7 अप्रैल को एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- 'देश में लोकतंत्र नहीं, गांधी परिवार का एकतंत्र संकट में' - अमित शाह
झूठी खबर पर भरोसा न करने की अपील
पंजाब पुलिस ने लोगों को झूठी खबर पर भरोसा करने के लिए भी मना किया। कुछ समय पहले यह अफवाह उड़ी थी कि अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पुलिस की गिरफ्त में टॉर्चर किया जा रहा है। पंजाब पुलिस की तरफ से इस खबर को झूठी बताया गया था। अब यह अफवाह उड़ी कि अमृतपाल आज, 7 अप्रैल को पुलिस के सामने सरेंडर करेगा। इस खबर को भी पंजाब पुलिस ने झूठी बताया और लोगों से इस तरह की झूठी खबरों पर भरोसा न करने की अपील भी की।
इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि जब भी अमृतपाल को गिरफ्तार किया जाएगा, तब उस बात की जानकारी सभी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता किरण कुमार रेड्डी हुए बीजेपी में शामिल
Published on:
07 Apr 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
