
Punjab Polices Anti-Gangster Task Force busted a fake passport racket
पंजाब पुलिस के एजीटीएफ (एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स) को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) एक फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को नकली पासपोर्ट रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह नकली पासपोर्ट के जरिए गैंगस्टरों को देश से बाहर भागने में मदद करता था। पंजाब पुलिस का दावा है कि फर्जी पासपोर्ट रैकेट के तार दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से जुड़े हुए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।
गैंगस्टरों को देश से भागने में मदद करता था रैकेट
एजीटीएफ (एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने एक फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया, जो गैंगस्टरों को देश से भागने में मदद करता था। ओंकार सिंह, सुखजिंदर सिंह और प्रभजोत सिंह को गिरफ्तार किया गया। फरार बदमाशों के पासपोर्ट और उनकी फोटोकॉपी बरामद की। पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए 5 और लोग रडार पर हैं और जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को राहत, शिंदे गुट को नहीं मिलेगा संपत्ति पर हक, पूछा- आप कौन हैं?
कई राज्यों से जुडे है गिरोह के तार
पुलिस के मुताबिक गिरोह के तार दिल्ली, यूपी, कोलकाता, गुजरात और महाराष्ट्र से जुड़े हुए थे। पुलिस ने कई फर्जी पासपोर्ट भी जब्त किए हैं और पांच और साथियों को पकड़ा है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पहलवानों का ऐलान- बृजभूषण सिंह के जेल जाने तक जारी रहेगा धरना, अब कोर्ट को देंगे सबूत
Published on:
28 Apr 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
