31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब पुलिस ने किया फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, गैंगस्टरों को देश से भागने में करता था मदद

पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर नकली पासपोर्ट रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया जिसका इस्तेमाल गैंगस्टरों की मदद के लिए किया जाता था। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ओंकार सिंह, सुखजिंदर सिंह और प्रभजोत सिंह के रूप में हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Punjab Polices Anti-Gangster Task Force busted a fake passport racket

Punjab Polices Anti-Gangster Task Force busted a fake passport racket

पंजाब पुलिस के एजीटीएफ (एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स) को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) एक फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को नकली पासपोर्ट रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह नकली पासपोर्ट के जरिए गैंगस्टरों को देश से बाहर भागने में मदद करता था। पंजाब पुलिस का दावा है कि फर्जी पासपोर्ट रैकेट के तार दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से जुड़े हुए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।

गैंगस्टरों को देश से भागने में मदद करता था रैकेट

एजीटीएफ (एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने एक फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया, जो गैंगस्टरों को देश से भागने में मदद करता था। ओंकार सिंह, सुखजिंदर सिंह और प्रभजोत सिंह को गिरफ्तार किया गया। फरार बदमाशों के पासपोर्ट और उनकी फोटोकॉपी बरामद की। पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए 5 और लोग रडार पर हैं और जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को राहत, शिंदे गुट को नहीं मिलेगा संपत्ति पर हक, पूछा- आप कौन हैं?

कई राज्यों से जुडे है गिरोह के तार

पुलिस के मुताबिक गिरोह के तार दिल्ली, यूपी, कोलकाता, गुजरात और महाराष्ट्र से जुड़े हुए थे। पुलिस ने कई फर्जी पासपोर्ट भी जब्त किए हैं और पांच और साथियों को पकड़ा है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पहलवानों का ऐलान- बृजभूषण सिंह के जेल जाने तक जारी रहेगा धरना, अब कोर्ट को देंगे सबूत