21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक जैसे दिखते हैं सभी QR Code फिर ट्रांसेक्शन कैसे अलग-अलग, जानें वजह

QR Code से पेमेंट करते टाइम आपके दिमाग में भी यह जरूर आया होगा की क्या सभी QR कोड सेम होते हैं या यह कैसे काम करते हैं। आइए जानते हैं की QR कोड कैसे काम करते हैं।

2 min read
Google source verification

QR Code Scanner: बढ़ते डिजिटल वर्ल्ड में ज्यादातर व्यक्ति कैश रखने से परहेज करते हैं। कहीं भी और किसी भी समय पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट मेथड काफी इजी होता है। पर क्या आपको पता है है QR कोड कैसे काम करता है? एक जैसे दिखने वाले कोड से अलग-अलग अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर होते हैं। आइए जानते QR कोड में ऐसा क्या होता है जो एक जैसे होने के बाद भी वह अलग काम करता है।

इंटरनेट पर दिए आंकड़ों की मानें तो पूरे भारत में 350 मिलियन यानी 35 करोड़ से ज्यादा लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं। वहीं 340 मिलियन यानी 34 करोड़ से ज्यादा QR कोड जारी किए गए हैं। तो क्या आपने कभी सोचा है कि सारे QR कोड तो सेम दिखते हैं। ऐसे में QR कोड स्कैन करने पर पैसा उसी अकाउंट में कैसे जाता है, जिसमें आप भेजना चाहते हैं?

क्या सभी QR सेम हैं?

दूर से देखने में सभी QR एक जैसे दीखते हैं लेकिन असल में इनका पैटर्न एक-दूसरे से काफी अलग होता है। सभी QR का पैटर्न एक दूसरे से अलग होता है।

QR में सीक्रेट कोड

हर QR में एक कोड मौजूद होता है और यह कोड सीधा आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है। यही वजह है कि सिर्फ QR कोड की मदद से आप बैंक डीटेल्स भी पता कर सकते हैं। वहीं बैंक के सर्वर में आपसे जुड़ी जानकारियां सेव रहती हैं। QR जारी करते समय बैंक इन जानकारियों को QR कोड से जोड़ देती है। ऐसे में जब भी कोई इस QR कोड को स्कैन करता है, तो स्कैनर आपकी बैंक डिटेल्स ढूंढ लेता है और आप उस खाते में पैसे भेज पाते हैं।

ये भी पढ़े: Subhadra Yojana: महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, मोदी सरकार देगी हर साल बड़ी रकम जानिए कैसे करें अप्लाई?