6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Radhika Yadav Murder: घटना के समय घर में मौजूद थी मां, कोर्ट ने दी मामले में क्लीन चिट

राधिका यादव मर्डर केस में कोर्ट ने उनकी मां मंजू यादव को क्लीन चिट दे दिया है। पहले राधिका की मां के भी इस हत्या में मिले होने का संदेह जताया जा रहा था, लेकिन बाद में इस बात का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं मिले।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 13, 2025

Radhika Yadav Murder

Radhika Yadav Murder ( photo - patrika network )

अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के आरोपी पिता दीपक यादव को सिटी कोर्ट ने शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दीपक ने गुरुवार को अपनी 25 साल की बेटी की सेक्टर 57 स्थित अपने घर पर गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना के समय राधिका और दीपक के साथ उसकी पत्नी मंजू यादव भी घर पर मौजूद थी। पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मां ने कई समय तक अपना बयान पुलिस को नहीं दिया था। बाद में मां ने मौखिक रूप से बयान देते हुए पुलिस को बताया था कि घटना के समय वह अपने कमरे में सो रही थी क्योंकि उनकी तबीयत खराब थी। अब इस मामले में मंजू यादव को पुलिस द्वारा क्लीन चिट मिल गया है।

मंजू को नहीं थी घटना की जानकारी

शुरुआत में मंजू के भी इस हत्या में शामिल होने के संदेह के साथ पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। लेकिन जांच के दौरान इस बात का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं मिले। मंजू ने भी पुलिस को दिए बयान में यही कहा था कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। साथ ही आरोपी पिता ने भी अपना गुनाह कबूल किया था और पत्नी के इसमें शामिल होने की कोई बात नहीं कही थी। इसके बाद अब जांच अधिकारियों ने भी मंजू को क्लीन चिट दे दिया है। उन्होंने कहा, मंजू को न तो दीपक के अपनी बेटी की हत्या की कथित योजना के बारे में पता था और न ही उन्होंने गोलीबारी देखी थी।

लोगों के तानों से परेशान होकर बेटी की हत्या की

आरोपी दीपक ने पुलिस पुछताछ में इस बात को स्वीकार किया है कि उसने लोगों के तानों से परेशान होकर बेटी की हत्या कर दी। उसने कहा कि लोग उसे बेटी की कमाई पर जीने का ताना देते थे और इस बात से उसे काफी मानसिक तनाव था और इसी के चलते उसने बेटी को गोली मार दी। दीपक ने रसोई में काम कर रही राधिका पर पीछे से पांच बार फायरिंग की। इसमें से चार गोलियां राधिका को लगी और वह उसके फेफड़ों से होती हुई दिल को छेद गई। इससे राधिका के शरीर के अंदरूनी हिस्सों में काफी चोटें आई जिनके चलते उसकी मौत हो गई।

एकेडमी को लेकर था झगड़ा

जांच में सामने आया है कि, राधिका एक टेनिस एकेडमी चलाती थी और इस बात से दीपक को नाराजगी थी। दीपक का कहना था कि उसके गांव के लोग और जानने वाले उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे और इसी के चलते उसने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कहा। हालांकि दीपक ने ही राधिका को एकेडमी शुरु करने के लिए प्रोत्साहित किया था और उसे इसके लिए 2 करोड़ रुपये भी दिए थे। लेकिन इसके शुरु होने के एक महीने के अंदर ही उसने राधिका से इसे बंद करने को कह दिया। राधिका ने पिता की बात नहीं मानी और दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दीपक ने गुस्से में बेटी की हत्या कर दी।

दीपक को हो रहा है अफसोस

एक जांच अधिकारी के अनुसार, पुलिस हिरासत में अपने एक रिश्तेदार से मुलाकात के दौरान दीपक ने पहली बार बेटी की हत्या करने का अफसोस जताया है। वह अपने रिश्तेदार के सामने रोने लगा और उसने कहा कि उससे कन्या वध हो गया है। उसने आग्रह किया कि, उसकी गलती के लिए उसे फांसी की सजा दिलवाई जाए।