6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हाईकोर्ट में बंगला मामले में राघव चड्ढा ने पेश की दलील, कहा – जानबूझ कर किया जा रहा परेशान

AAP MP Raghav Chadha: दिल्ली हाईकोर्ट में आज आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के सरकारी बंगले वाले मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान राघव चड्ढा ने कोर्ट के सामने कहा कि उन्हें जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
AAP MP Raghav Chadha

AAP MP Raghav Chadha

AAP MP Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राधव चड्ढा ने दिल्ली उच्च न्यायालय में सुरक्षा और आतंकी खतरे का हवाला देते हुए बंगला बचाने के लिए एक याचिका दायर की है। आप सांसद के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में अपनी दलीलें पेश करते हुए कहा कि पंजाब से राघव चड्ढा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्हें 8 सितंबर 2022 में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने टाइप 7 बंगला आवंटित किए जाने को मंजूरी दी थी। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा पुनरीक्षण समिति ने भी टाइप छह बंगले को सुरक्षा के लिहाज से अनुपयुक्त बताया था।

लोअर कोर्ट के आदेश को दी है चुनौती

बता दें कि हाल ही में शादी रचाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट जोर का झटका दिया था। कोर्ट ने अंतरिम आदेश में बदलाव करते हुए कहा था कि राघव चड्ढा यह दावा नहीं कर सकते कि आवंटन रद्द होने के बाद भी उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में सरकारी बंगले पर कब्जा कायम रखने का पूर्ण अधिकार है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुधांशु कौशिक ने 18 अप्रैल को पारित उस आदेश को रद्द करते हुए यह टिप्पणी की थी कि जिसमें राज्यसभा सचिवालय को चड्ढा को सरकारी बंगले से बेदखल नहीं करने का निर्देश दिया गया था।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: हैदराबाद स्टेडियम में लगाए गए पाकिस्तान समर्थित नारे, वीडियो वायरल