20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul Gandhi ने कृषि कानूनों को लेकर अरुण जेटली द्वारा धमकाने का लगाया आरोप तो बेटे रोहन जेटली ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

रोहण जेटली ने कहा- मैं उन्हें याद दिला दूं कि मेरे पिता का देहांत 2019 में हुआ था। कृषि कानून 2020 में पेश किए गए थे। 

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Aug 02, 2025

राहुल गांधी के धमकी वाले बयान पर अरुण जेटली के बेटे ने दी प्रतिक्रिया (Photo-IANS)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन को लेकर अरुण जेटली को उन्हें धमकाने के लिए भेजा गया था। कांग्रेस सांसद ने यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वार्षिक विधि सम्मेलन में बोली है। राहुल गांधी के इस आरोप पर अरुण जेटली के बेटे रोहण जेटली ने प्रतिक्रिया दी है। रोहण जेटली ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनके पिता पर गलत बयान देने का आरोप लगाया है।

क्या बोले रोहण जेटली

अरुण जेटली के बेटे रोहण जेटली ने सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब दावा कर रहे हैं कि मेरे दिवंगत पिता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था। मैं उन्हें याद दिला दूं कि मेरे पिता का देहांत 2019 में हुआ था। कृषि कानून 2020 में पेश किए गए थे। 

‘वह एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे’

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे पिता का स्वभाव किसी को भी विरोधी विचार के लिए धमकाना नहीं था। वह एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे और हमेशा आम सहमति बनाने में विश्वास रखते थे। 

मनोहर पर्रिकर का भी किया जिक्र

उन्होंने आगे लिखा कि अगर कभी ऐसी स्थिति आती भी जैसा कि राजनीति में अक्सर होता है, तो वह सभी के लिए एक पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए स्वतंत्र और खुली चर्चा का आह्वान करते थे। वह बस ऐसे ही थे और आज भी उनकी यही विरासत है। मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूँ कि वे उन लोगों के बारे में बोलते समय सचेत रहें जो हमारे साथ नहीं हैं। उन्होंने मनोहर पर्रिकर के साथ भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की, उनके अंतिम दिनों का राजनीतिकरण किया, जो उतना ही घटिया था।

राहुल गांधी ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे याद है कि जब में कृषि कानूनों का विरोध कर रहा था और वे (अरुण जेटली) अब नहीं हैं, इसलिए शायद मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन मैं कहूंगा, अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था। 

हम कायर नहीं है- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जेटली कहा कि अगर आप सरकार का विरोध करते हुए इसी रास्ते पर चलते रहे, तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।' मैंने उनकी तरफ देखा और कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आपको पता है कि आप किससे बात कर रहे हैं, क्योंकि हम कांग्रेस के लोग हैं, हम कायर नहीं हैं।