5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

’15 सीटों पर धांधली नहीं होती तो PM नहीं बनते…’, राहुल गांधी का बड़ा बयान; EC अधिकारियों को भी दे दी चेतावनी

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में धांधली हुई थी और उनके पास इसके सबूत हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग "मर चुका" है और चुनावी प्रक्रिया ध्वस्त हो चुकी है। जल्द ही वे सबूतों के साथ इसे साबित करेंगे। ¹

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Aug 02, 2025

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी। फोटो- एएनआई

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में खुलकर कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भी धांधली हुई थी। उनके पास इस बात का सबूत भी है।

राहुल गांधी दिल्ली में वार्षिक कानूनी सम्मेलन 2025 में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आने वाले कुछ दिनों में आपको यह साबित कर देंगे कि कैसे लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब मर चुका है। इसके साथ चुनावी प्रक्रिया भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

15 सीटों पर हुई थी धांधली

राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत वाले पीएम हैं। अगर 15 सीटों पर धांधली नहीं हुई होती तो वे भारत के प्रधानमंत्री नहीं बने होते।

कार्यक्रम के अलावा, राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए भी भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोटों की चोरी हो रही है। हमारे पास इस बात के साफ सबूत हैं कि चुनाव आयोग इस वोट चोरी में शामिल है। और मैं ये बात हल्के में नहीं कह रहा, मैं 100 प्रतिशत सबूत के साथ कह रहा हूं।

हमें वोटों की चोरी का पहले से शक था- राहुल

गांधी ने आगे कहा कि जब हम सबूत दिखाएंगे, तो पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी को बढ़ावा दे रहा है। और वो ये किसके लिए कर रहे हैं? वो बीजेपी के लिए कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि हमें वोट चोरी का पहले से शक था और हमने उसकी बारीकी से जांच भी की। चूंकि चुनाव आयोग ने जांच में कोई मदद नहीं की, इसलिए हमने खुद सबकुछ पता लगाया। इसमें छह महीने लगे और जो चीजें हमें मिलीं, वे एक 'एटम बम' हैं और जब यह एटम बम फटेगा, तो आपको देश में चुनाव आयोग नजर नहीं आएगा।

चुनाव आयोग के अधिकारीयों को राहुल ने दी चेतावनी

इसके साथ, राहुल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को चेतावनी भी दे दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस धांधली में शामिल हैं, हम उन्हें बख्शेंगे नहीं। वह भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है। आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर्ड ही क्यों न हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।