
Nitish kumar Opposition Unity : विपक्षी एकता की मुहिम में नीतीश कुमार को कांग्रेस में जोरदार झटका दिया है। नीतीश कुमार ने विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात के बाद 12 जून को पटना में इनकी बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी के शामिल होने की चर्चा थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी में ऑफिशियली बता दिया है कि ये दोनों दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।अब नीतीश कुमार का रवैया आने वाले दिनों में क्या होता है, यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि कर्नाटक चुनाव के पहले नीतीश कुमार फ्रंट फुट पर खेल रहे थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि कर्नाटक में जब कांग्रेस चुनाव हारेगी, तो मोलभाव करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। राहुल गांधी की जगह पीएम पद का उम्मीदवार विपक्ष की ओर से कोई और हो जाएग। लेकिन कर्नाटक चुनाव का परिणाम नीतीश कुमार के अनुमान के मुताबिक नहीं आया और कांग्रेस में वहां शानदार सूझबूझ दिखाते हुए प्रचंड जीत हासिल की। अब कांग्रेस नीतीश कुमार से एक कदम आगे है और अपने अपने प्लान अनुसार आगे बढ़ रही है।
मीटिंग की तारीख 12 जून ही क्यों ?
बता दें कि, 1974 में जेपी मूवमेंट शुरू हो गया था। यह आंदोलन इंदिरा गांधी सत्ता के खिलाफ था। उस वक्त इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनाव जीती थीं। उन पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए समाजवादी नेता राजनारायण ने इलाबाद कोर्ट में मुकदमा किया था। हाईकोर्ट ने धांधली कर चुनाव जीतने का इंदिरा गांधी को दोषी ठहराया। उनकी लोकसभा की सदस्यता कोर्ट ने रद्द कर दी। इसी कारण इंदिरा गांदी ने 25 जून 1975 की आधी रात को देश में इमरजेंसी लगा दी थी।
जय प्रकाश नारायण समेत देश के तमाम छोटे-बड़े विपक्षी नेता रातोंरात जेलों में डाल दिये गए। कांग्रेस में अलग राग अलापने वाले चंद्रशेखर को भी जेल भेजने में इंदिरा गांधी ने संकोच नहीं किया। इस बार पटना में 12 जून को होने वाली बैठक भी सत्ता परिवर्तन के एजेंडे के साथ हो रही है। फर्क इतना ही है कि तब कांग्रेस के विरोध में जेपी मूवमेंट हुआ था और इस बार कांग्रेस को साथ लेकर सत्ता में आने के लिए विपक्ष बेसब्र है।
सही समय का इंतजार
नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर जितनी जल्दी बाजी में दिख रहे हैं, कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर अभी उतनी ही शांत है। वह फिलहाल ना तो सीट शेयरिंग पर बात करने के मूड में है और ना ही प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट को लेकर किसी दूसरे नेता के नाम पर मोहर लगाना चाहती है।
क्योंकि आने वाले 6 महीने के भीतर 3 बड़े राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इसमें से एक राज्य में कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत है, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अभी कांग्रेस की स्थिति ठीक-ठाक बनी हुई है। ऐसे में इन 3 राज्यों में से अगर दो में कांग्रेस जीत जाती है तो बारगेन करने के लिए कांग्रेस के पास और भी कारण आ जाएंगे।
इसीलिए कांग्रेस इस मुद्दे पर नीतीश कुमार की तरह जल्दीबाजी नहीं कर रही है। बुलाए गई इस मीटिंग में कांग्रेस के दोनों बड़े नेता तो नहीं आएंगे, लेकिन कांग्रेस कि जहां अभी 4 राज्यों में सरकार है, वहां से किसी एक मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें: समर्थकों के बीच DK शिवकुमार का छलका दर्द, मुझे CM बनाने के लिए वोट किया लेकिन गांधी...
यह भी पढ़ें: Weather Update: जून में नहीं सताएगी गर्मी, दिल्ली-UP में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Published on:
04 Jun 2023 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
