नई दिल्लीPublished: Jun 04, 2023 02:45:31 pm
Paritosh Shahi
DK shivakumar : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पहली बार प्रदेश के सीएम की कुर्सी ना मिलने पर बयान दिया है, जिसमें उनका दर्द साफ-साफ़ झलकता है। उन्होंने कहा कि आलाकमान ने उन्हें एक बात कही, जिस कारण से झुकना पड़ा।
DK shivakumar : कर्नाटक में कांग्रेस को मिली शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पद संभालने के बाद पहली बार शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कनकपुरा का दौरा किया। यहां की जनता ने उन्हें लगातार आशीर्वाद दिया है। यहीं वजह है कि यहां उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत से खुश दिखे शिवकुमार ने अपने समर्थकों को बताया कि आपने मुझे सीएम बनाने के लिए भर-भर के वोट दिया। लेकिन गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर उन्हें मजबूरन अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा।