27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Voter list row: वोटर लिस्ट विवाद के बीच Rahul Gandhi और प्रियंका ने ओम बिरला से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

Voter list row: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि सदन में वोटर लिस्ट के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 11, 2025

राहुल और प्रियंका ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात

राहुल और प्रियंका ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात

Voter list row: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि सदन में वोटर लिस्ट के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर राज्य में मतदाता सूची पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि मतदाता सूची पर चर्चा होनी चाहिए।

सरकार को चर्चा की अनुमति देनी चाहिए

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने वोटर लिस्ट विवाद को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि सरकार को इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में धांधली की खबरें केवल चुनाव से पहले ही सामने आती हैं और ये लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक हैं।

सरकार को अपनी जिद छोड़नी चाहिए

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद में पूरा विपक्ष मतदाता सूची में चर्चा चाहता है। यह चर्चा लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। सरकार को अपनी जिद छोड़नी चाहिए और इस पर चर्चा को होने देना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में की गई मांग को भी साझा किया कि मतदाता सूची के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए।

संसद में राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट पर चर्चा की थी मांग

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया था और इस पर चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में मतदाता सूची पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष यह कह रहा है कि संसद में मतदाता सूची पर चर्चा होनी चाहिए।

TMC के प्रतिनिधिमंडल ने EC से की थी मुलाकात

बता दें कि टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने 6 मार्च को एक ही मतदाता फोटो पहचान पत्र नंबर के बारे में शिकायतों के संबंध में चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। इस पर चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि एक ही ईपीआईसी नंबर होने का मतलब यह नहीं की डुप्लिकेट या फर्जी मतदाता हैं।

वोटर लिस्ट पर उठ रहे सवाल

बता दें कि देश में वोटर लिस्ट पर विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे है। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद विपक्षी पार्टियों ने वोटर लिस्ट पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने भी वोटर लिस्ट को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें- पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुरलीधरन को Jammu Kashmir में मिली जमीन का विधानसभा में उठा मुद्दा, मामले को लेकर मंत्री ने कही ये बात