29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सजा पर रोक के बाद बोले राहुल गांधी- आज नहीं तो कल सच्चाई की ही जीत होती, साथ देने के लिए धन्यवाद

Rahul Gandhi First Reaction: मोदी सरनेम केस में मिली सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई रोक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा -आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो, जीत सच्चाई की हो होती।

2 min read
Google source verification
सजा पर रोक के बाद बोले राहुल गांधी- आज नहीं तो कल सच्चाई की ही जीत होती, साथ देने के लिए धन्यवाद

सजा पर रोक के बाद बोले राहुल गांधी- आज नहीं तो कल सच्चाई की ही जीत होती, साथ देने के लिए धन्यवाद

Rahul Gandhi First Reaction: मोदी उपनाम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश भी मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ तल्ख टिप्पणियां की भी साथ में उन्होंने ये भी कहा - आज बड़ा खुशी का दिन है। सत्यमेव जयते। सत्य की जीत हो गई। लोकतंत्र की जीत हो गई। वहीं राहुल गांधी ने बहुत ही सरल अंदाज में अपनी बात रखी। फैसले के बाद अपने पहले बयान में उन्होंने इसे सच की जीत बताया और सभी को धन्यवाद किया, जो इस कठिन परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहे।

राहुल गांधी क्या बोले

"आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो सच्चाई की जीत होती है मगर जो भी जो मुझे आगे क्या करना है, मेरा क्या काम है, उसके बारे में मेरे दिमाग में क्लियरिटी है, जिन लोगों ने हमारी मदद की, जो लोग इस परिस्थिति में हमारे साथ रहे, जनता ने जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए मैं बहुत- बहुत धन्यवाद करता हूं, धन्यवाद"


मल्लिकार्जुन खरगे बोले- यह आम जनता की जीत

SC के फैसले के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि "ये केवल राहुल गांधी नहीं आम लोगों की जीत है। एक व्यक्ति जो सच्चाई के लिए और देश हित के लिए लड़ता है। मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ता है, भारत जोड़ो यात्रा में मिले लोगों की, सबकी दुआ से ये जीत मिली है।

राहुल गांधी जी सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किमी से ज्यादा चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं।" आगे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब निचली अदालत का फैसला आया तो बहुत ही जल्द उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। अब देखते हैं कितनी देर में सदस्यता बहाल होती है।

SC के फैसले पर पूर्णेश मोदी ने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी ने कहा हम कोर्ट द्वारा दिए गए इस फैसले का स्वागत करते हैं। लेकिन यह लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है। हम आगे अदालत में अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे। मोदी ने कहा कि निचली अदालत में हमारी तरफ से और समाज की ओर से कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। हम सभी बातें अब अपील की अर्जी पर रखेंगे। अभी अपील की अर्जी पर फैसला होना नहीं हुआ है।

दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल

मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर जश्न मनाया गया। AICC कार्यालय के बाहर कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे के साथ जश्न मनाया। कांग्रेस ने राहुल गांधी की तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा सत्य की हमेशा जीत होती है।

यह भी पढ़ें- लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है..., राहुल गांधी को राहत मिलने पर पूर्णेश मोदी ने दी ये चेतावनी
यह भी पढ़ें- वो 2 दलीलें जिनसे राहुल गांधी की सजा पर लगी रोक, सुनवाई के दौरान SC में क्या-क्या हुआ