Video: भारत जोड़ो यात्रा की मंच पर भड़के राहुल गांधी, सेल्फी लेने वाले नेता का मरोड़ा हाथ!
भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा में दाखिल हुई। राजस्थान में हरियाणा में दाखिल होते समय फ्लैग एक्सचेंज समारोह में मंच पर अचानक राहुल गांधी भड़क गए। मंच पर वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी एक नेता पर बुरी तरह से गुस्सा हो गए। वो नेता राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन राहुल गांधी ने उनके हाथ झटक दिए। मीडिया रिपोर्ट में राहुल द्वारा उस नेता के हाथ मरोड़े जाने की बात भी सामने आई है। हालांकि वीडियो में राहुल सेल्फी लेने वाले नेता का हाथ झटकते नजर आ रहे हैं। वीडियो ट्वीट करते हुए भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लिखा 'मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान' कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है। तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है। भारत जोड़ो यात्रा नाटक है।