इस साल बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) होना है। सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं (Voters) को रिझाने में जुट गई हैं। कांग्रेस (Congress) ने महिलाओं को लुभाने के लिए सैनिटरी पैड्स कैंप शुरू किया है। कांग्रेस पूरे बिहार में 5 लाख सैनेटरी पैड्स बांट रही है। सैनेटरी पैड्स के पैकेट पर राहुल (Rahul Gandhi) व प्रियंका गांधी की तस्वीर है, लेकिन एक वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जाने लगा कि सैनेटरी पैड्स पर भी राहुल की तस्वीर है। इस पर सियासत गरमा गई। मामला तूल पकड़ने पर कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा ने कहा कि सैनेटरी पैड को लेकर बीजेपी झूठ बोल रही है। उन्होंने दावा किया कि जिस वीडियो में सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो छपी होने की बात कही जा रही है वह फर्जी है। सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो छपी होने में कोई सच्चाई नहीं है। कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है। उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि अगर आप पैड देखेंगे तो पैड पर कहीं भी कोई तस्वीर नहीं है।
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा और उनके लोग एक फेक वीडियो चला रहे हैं। इसमें राहुल गांधी की फोटो एक सैनेटरी पैड पर लगी हुई है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भाजपा नफरत में इतना गिर गई है कि वह बहन-बेटियों को भी नहीं बख्श रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि शायद बीजेपी ने भी पीएम मोदी की फोटो सैनिटरी पैड के पैकेट छापकर बांटे थे, राहुल गांधी की भी फोटो सैनेटरी पैड के पैकेट पर छप रही है. भाजपा के नेता इतना क्यों बौखला रहे हैं। क्या ये नहीं चाहते हैं कि हमारी बहनों के पास सुरक्षित पैड्स पहुंचें? क्या ये नहीं चाहते कि हमारी बहनों की उम्र बढे़? जो फेक वीडियो राहुल गांधी की फोटो के साथ सैनेटरी पैड को लेकर फैलाया जा रहा है उसका तो खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा, क्योंकि कानूनी कार्रवाई तो होगी।
भारत में चुनावों में आधी आबादी निर्णायक भूमिका अदा करती है। कई राज्यों में महिलाओं को लुभाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। कांग्रेस और राजद वाले विपक्षी महागठबंधन ने सत्ता में आने पर 'माई बहन मान योजना' के तहत महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये महीना ट्रांसफर करने का वादा किया है। जदयू ने महिला संवाद कार्यक्रम शुरू किया है।
Published on:
06 Jul 2025 11:49 am