
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद अब बुलडोजर की एंट्री हो गई है। निगम कई अवैध संपत्तियों को हटाने की कार्रवाई की है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। वहीं इस मामले की सुनवाई गुरुवार यानी कल होगी। इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
राहुल गांधी ने बुलडोजर व बिजली संकट मामले सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है। बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे, जिससे नौकरियों का और नुकसान होगा। नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो। इसके साथ ही राहुल गांधी ने 18 व 19 अप्रैल के न्यूज के हैडिंग को भी शेयर किया है।
लापरवाही से 40 लाख भारतीयों की मौत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इससे पहले कोरोना से मौत को लेकर भी सरकार को दोषी ठहरा चुके हैं। राहुल गांधी ने हमला करते हुए लिखा था कि मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा। मैंने पहले भी कहा था कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को फर्ज निभाने के लिए कहते हुए आगे लिखा था कि हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपए का मुआवज़ा दीजिए।
Updated on:
20 Apr 2022 12:03 pm
Published on:
20 Apr 2022 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
