scriptRahul gandhi says new parliament building should inaugurated by president not by pm | नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासी रार, राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री नहीं इन्हें करना चाहिए उद्घाटन | Patrika News

नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासी रार, राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री नहीं इन्हें करना चाहिए उद्घाटन

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2023 12:14:46 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

New Parliament Building : 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि इन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए।

rahul_g.jpg

New Parliament Building Inauguration : 28 मई को नवनिर्मित संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होना है। संसद भवन का निर्माण पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकार उसने उद्घाटन का आग्रह किया था। लोकसभा सचिवालय ने 18 मई को यह जानकारी दी थी। उद्घाटन से पहले इसपर अब सियासत शुरू हो गई है। संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी से कराए जाने को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गलत बताया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.