नई दिल्लीPublished: May 21, 2023 12:14:46 pm
Paritosh Shahi
New Parliament Building : 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि इन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए।
New Parliament Building Inauguration : 28 मई को नवनिर्मित संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होना है। संसद भवन का निर्माण पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकार उसने उद्घाटन का आग्रह किया था। लोकसभा सचिवालय ने 18 मई को यह जानकारी दी थी। उद्घाटन से पहले इसपर अब सियासत शुरू हो गई है। संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी से कराए जाने को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गलत बताया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं।