8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारत जोड़ो यात्रा के बीच वीर सावरकर की चिट्ठी दिखाकर बोले राहुल गांधी- अंग्रेजो के डर से गांधी और सरदार पटेल को दिया धोखा

भारत जोड़ो यात्रा के बीच आज राहुल गांधी ने वीर सावरकर की चिट्ठी दिखाकर BJP और RSS पर जमके निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजो की डर से वीर सावरकर ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल सहित अन्य नेताओं को धोखा दिया।

2 min read
Google source verification
rahul-gandhi-showed-veer-savarkar-s-letter-during-bharat-jodo-yatra-target-on-bjp-and-rss_1.jpg

Rahul Gandhi showed Veer Savarkar's letter during Bharat Jodo Yatra, target on bjp and rss

कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टी के नेता वीर सावरकर की चिट्ठी के हवाले से कई तरह के आरोप लगाते रहते हैं। वहीं आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला प्रेस कांफ्रेस करके वीर सावरकर का जिक्र करते हुए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमके निशाना साधा। उन्होंने एक डॉक्यूमेंट दिखाते हुए उसे वीर सावरकर की चिट्ठी बताया। राहुल गांधी ने चिट्ठी को पढ़ते हुए कहा कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों को लिखे एक पत्र में कहा "सर, मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की याचना करता हूं, जिसमें उन्होंने साइन भी किया है।"

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जब सावरकर ने इस कागज पर साइन किया तो उसका कारण डर था। अगर वो डरते नहीं तो वो कभी साइन नहीं करते और जब उन्होंने साइन किया तब उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल सहित अन्य नेताओं को धोखा दिया।

किसानों और युवाओं को नहीं दिख रहा सामने का रास्ता: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "भारत में पिछले 8 साल से डर का माहौल, नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है। BJP के नेता किसानों से बात नहीं करते हैं। युवाओं से बात नहीं करते हैं क्योंकि अगर वो इनसे बात करते तो उनको पता लगता कि किसानों और युवाओं को सामने का रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "देश में बेरोजगारी फैल रही है, मंहगाई फैल रही और न ही किसानों को सही दाम मिल रहा है, जिसके कारण हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है।"

विपक्ष के कमजोर होने की बात सच नहीं
राहुल गांधी से सवाल किया गया कि विपक्ष कमजोर है? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि "BJP का प्रेस पर कंट्रोल है, संस्थाओं पर कंट्रोल है और न्यायपालिका पर दबाव डालते हैं। विपक्ष के कमजोर होने की बात सच नहीं है। अगर आप जमीन पर उतर कर लोगों से पूछे तो वहां मामला अलग है।"

यह भी पढ़ें: आदिवासी लोक नृत्य 'धीमसा' करने वाले लोगों के साथ जमकर नाचे राहुल गांधी; देखें वीडियो