3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन-पाकिस्तान के प्रवक्ता बन गए हैं राहुल गांधी, हर बार देश के खिलाफ खड़े: गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर तीखा वार

Giriraj Singh attack on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बीबीसी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए महाकुंभ में मची भगदड़ में हताहतों की संख्या अधिक होने के बयान पर भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने जोरदार पलटवार किया है।

2 min read
Google source verification
Giriraj Singh Rahul Gandhi

गिरिराज सिंह का कांग्रेस सांसद पर बड़ा हमला

Giriraj Singh Attack on Rahul Gandhi: प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों की संख्या को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है। बीबीसी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि सरकार ने मौतों के आंकड़े छिपाए हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी को पाकिस्तान और चीन की एंबेसी पर भरोसा है, लेकिन अपने देश की सरकार और संस्थाओं पर नहीं।

राहुल गांधी को पाकिस्तान और चीन पर भरोसा है

गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी को चीन की एंबेसी, पाकिस्तान की एंबेसी और बीबीसी की रिपोर्ट पर तो भरोसा है, लेकिन अपने देश पर नहीं। यही इनकी विश्वसनीयता है। ये वही नेता हैं जो हमेशा भारत के विरोध में ही बोलते हैं। चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो या कोई अन्य मुद्दा, राहुल गांधी की बयानबाजी हमेशा देशविरोधी नजरिए को बढ़ावा देती है।

गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तीखा वार

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, राहुल गांधी को क्या हो गया है? ऐसा लगता है जैसे उन्होंने संकल्प ले लिया है कि उन्हें हर बार भारत के विरोध में ही बात करनी है। उन्हें देश की छवि से कोई मतलब नहीं है, केवल राजनीति करनी है।

बीबीसी रिपोर्ट के हवाले से राहुल गांधी का दावा

दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बीबीसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ में 82 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सरकार ने सिर्फ 37 मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि कुंभ मेले में हुई मौतों के आंकड़े छिपाए गए। यही भाजपा का मॉडल है-गरीबों की गिनती नहीं, ताकि जिम्मेदारी भी नहीं लेनी पड़े। जैसे कोविड में गरीबों की लाशें आंकड़ों से मिटा दी गई थीं, वैसे ही हर बड़े रेल हादसे के बाद सच्चाई दबा दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: 248 शवों की हुई शिनाख्त, 170 ताबूतों का ऑर्डर, पायलट की आखिरी कॉल ने फिर रुलाया

गिरिराज बोले- दुर्भावना से ग्रसित

कांग्रेस की ओर से यह आरोप ऐसे समय में आया है जब भाजपा देश भर में अपने सुशासन और पारदर्शिता को लेकर अभियान चला रही है। दूसरी ओर, विपक्ष लगातार सरकार को गरीबों, मजदूरों और आम जनता के प्रति संवेदनहीन बताने की कोशिश कर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम ने सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी को और तेज कर दिया है।