8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोटिल BJP सांसद प्रताप सारंगी को देखने पहुंचे Rahul Gandhi, भाजपा नेताओं ने कहा- गुंडागर्दी करते हो… देखें Video

Rahul Gandhi: वीडियो में निशिकांत दुबे राहुल गांधी को कह रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती राहुल? गुंडागर्दी करते हो...बूढ़े को गिरा दिया धक्का देकर।

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Parliament Winter Session: संसद में गुरुवार को धक्का-मुक्की के आरोपों के बीच देश में राजनीति गरमा गई है। बीजेपी सांसदों का आरोप है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के धक्के से दो सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) घायल हो गए। वहीं राहुल गांधी का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें संसद के मकर द्वार पर रोक कर उनके साथ धक्का मुक्की की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी उस स्थान पर जाते हुए नजर आ रहे हैं जहां पर धक्का-मुक्की के बाद सांसद प्रताप सारंगी बैठे थे। दरअसल, बीजेपी सांसद सारंगी को जिस समय अस्पताल ले जाया जा रहा था उसी समय राहुल गांधी उस जगह से गुजर रहे थे। 

सारंगी को देखकर रुके राहुल गांधी

बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी को देखकर राहुल गांधी थोड़ी देर रुके, तभी वहां मौजूद बीजेपी सांसदों ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया। वीडियो में निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) राहुल गांधी को कह रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती राहुल? गुंडागर्दी करते हो...बूढ़े को गिरा दिया धक्का देकर।

राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो बीजेपी के सांसद मुझे रोक रहे थे, धकेल रहे थे और मुझे धमका दे रहे थे। ये संसद है और अंदर जाना हमरा अधिकार है, लेकिन बीजेपी के लोग हमें अंदर जाने से रोक रहे थे।

सपा ने किया प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के सांसदों ने राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा संसद में जो टिप्पणी की गई है, BJP को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। ये सिद्ध करता है कि बीजेपी डॉ. बी.आर. अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ है। ये कभी भी नहीं चाहेंगे कि लोकतंत्र और संविधान से देश चले।

यह भी पढ़ें-Parliament Scuffle: ‘मेरे इतने करीब आ गए कि मैं…’, BJP महिला सांसद ने LOP राहुल गांधी पर लगाया ये गंभीर आरोप