
sambit patra
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण पर भारत में बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद पर हमलावर है और देश से माफी मांगने की मांग कर रही है। बीजेपी एक के बाद एक दिग्गज राहुल गांधी पर निशाना साध रहे है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी को देश से माफी मांगने की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मांफी तो मांगनी पड़ेगी, हम मंगवा कर ही रहेंगे।
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी से रोजाना माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है। राहुल ने ब्रिटेन और अमेरिका से इस तरह की मांग लंदन में बैठकर करेंगे तो ठीक नहीं है। वह लगातार देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी ही पड़ेगी, वे बच नहीं सकते है। राफेल केस में भी उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश को बदनाम करते हैं। उन्होंने देश का अपमान किया और विदेशी शक्ति को देश में हस्तक्षेप करने के लिए कहा। यह कांग्रेस और राहुल गांधी की लगातार 'साजिश' है। संसद में उनकी भागीदारी सबसे कम है और उनका कहना है कि कोई उन्हें बोलने नहीं देता। वह वर्तमान में भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं।
Published on:
21 Mar 2023 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
