राहुल गांधी के बयान पर BJP नेताओं ने की घेराबंदी, कहा - हर विदेश यात्रा में करते हैं भारत का अपमान
Published: May 31, 2023 12:15:29 pm
Rahul Gandhis statement BJP attack कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा, कहा - मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं। इस बयान के बाद तो भाजपा नेता बौखला गए। और उनकी घेरबंदी शुरू कर दी। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी फिर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को आइना दिखाया। कहा कि राहुल गांधी अपनी हर विदेश यात्रा में भारत का अपमान करने में पीछे नहीं रहते हैं।


राहुल गांधी के बयान पर BJP नेताओं ने की घेराबंदी
अमेरिका में भारत की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए राहुल गांधी के भाषण को लेकर एक बार फिर देश की घरेलू राजनीति में उबाल आना तय माना जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट किए। गृह मंत्री अनिल विज ने लिखा कि दुनियाभर के देशों के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करता है। ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए।