20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NewsClick के बाद तीस्ता सीतलवाड़ के घर छापेमारी, मनोज झा बोले- कार्रवाई इतिहास में दर्ज होगी

Raid at Teesta Setalvad house: न्यूज वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों औप ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद मुंबई पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई के जुहू स्थित घर पर मुंबई पुलिस ने छापेमारी की है।

2 min read
Google source verification
 Raid at Teesta Setalvad mumbai house after NewsClick


न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों और उसके 30 परिसरों पर मंगलवार सुबह से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी जारी है। इन छापेमारी के बाद मुंबई पुलिस ने 3 अक्टूबर को सामाजिक कार्यकर्ता के जुहू स्थित आवास पर तलाशी ली। इन छापेमारियों पर विपक्ष ने जहां सरकार का पत्रकारिता पर हमला बताया। वहीं, सूचना प्रसारण मंत्री ने इसमें सरकार की किसी भी प्रकार की संलिप्तता होने से इंकार किया है।

तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी

न्यूज वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों और ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद मुंबई पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई के जुहू स्थित घर पर मुंबई पुलिस ने छापेमारी की है। बता दें कि तीस्ता सीतलवाड़ पर विदेशों से फंडिंग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुजरात दंगों में फंसाने के लिए झूठे सबूत पैदा करने का आरोप है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान तीस्ता को किसी भी तरह का राहत देने से इंकार कर दिया था।

जांच एजेंसियां अपना काम कर रही- सूचना प्रसारण मंत्री

न्यूज वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े कई पत्रकारों पर हुई छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे इसको न्यायोचित ठहराना ठीक नहीं लगता। अगर किसी ने गलत किया है तो उस पर जांच एजेंसियां काम करती हैं। यह कहीं नहीं लिखा कि अगर आपके पास गलत तरह से पैसा आया होगा, आपत्तिजनक कार्य हुआ होगा तो उस पर जांच एजेंसी काम नहीं कर सकती। जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं।"


यह कार्रवाई इतिहास में दर्ज होगी- मनोज झा

वहीं, राजद सांसद मनोज झा ने न्यूजक्लिक पर हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि आज की यह कार्रवाई इतिहास में दर्ज होगी। गांधी जयंती के ठीक बाद इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं हो सकती। जो लोग आप से सवाल पूछें, आपकी भजन मंडली में शामिल न हों उनके साथ यह मानक संचालन प्रक्रिया बन गई है। आज की यह कार्रवाई इतिहास में दर्ज होगी। कल बिहार की जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट आई है, इसके बाद आपकी (बीजेपी) जमीन खिसक रही है इसलिए आपने यह कार्रवाई की।"

ये भी पढ़ें: 'यह हत्या है'..., महाराष्ट्र में 1 दिन में 24 मरीजों की मौत पर विपक्ष ने शिंदे सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप